ओएफके कर्मचारियों ने सीएमडी को ज्ञापन सौंपकर की समस्याओं के निराकरण की मांग

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक द्वारा आज मंगलवार 26 अक्टूबर को ज्ञापन के माध्यम से सीएमडी म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड रवि कांत को कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों से अवगत कराया।

ज्ञापन के बाद सीएमडी ने बैठक में यह आश्वासन दिया कि एमआईएल ग्रुप में काम की कमी नहीं होगी और शीघ्र ही कच्चे माल की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस के संबंध में सीएमडी ने जानकारी दी कि कर्मचारियों को बोनस भी दीपावली के पहले प्रदान किया जाएगा और त्यौहार को देखते हुए वेतन भी त्यौहार पूर्व कर्मचारियों के खाते में पहुंचाया जायेगा।

1. निर्माणी में वर्क लोड की स्थिति कागज में तो है किंतु भौतिक रूप से वर्क लोड की स्थिति बहुत कमजोर है, अतः निर्माणी में पर्याप्त वर्क लोड सुनिश्चित किया जाए। 

2. विभिन्न प्रशासनिक न्यायाधिकरण द्वारा दिए गए न्याय निर्णय के तहत एचआरए, टीए, एसएफए जोड़कर ओटी बोनस का भुगतान छठवें वेतनमान के आधार पर किया जाए। 

3. किसी भी अधिकारी स्टाफ या वर्क मैन को किसी भी स्थान पर पदस्थापना की जगह कार्य विशेषता या दक्षता के आधार पर स्थापना की जाए ताकि विभाग विशेष का कार्य बेहतर परिणाम के साथ पूर्ण हो सके। 

4. अनुशासनात्मक प्रकरणों का निपटारा शीघ्र कराने हेतु शीघ्र व्यवस्था की जाय एवं 3 माह से अधिक अवधि निलंबित कर्मचारियों का निलंबन समाप्त किया जाए निलंबन निर्वाह भत्ता भी बढ़ाया जाए। 

5. निगमीकरण के आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों में व्याप्त तनाव एवं असुरक्षा के वातावरण से राहत दिलाने हेतु स्पष्ट एवं तर्कसंगत व्यवस्था लागू की जाए। 

6. आईटीआई पास अनुद्योगिक कर्मचारियों को नियमानुसार औद्योगिक कर्मचारी बनाया जाए। 

7. कोविड-19 के दौरान कर्मचारियों के परिवार की फैमिली पेंशन शुरू ना होने से परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः ऐसे परिवारों को शीघ्र राहत प्रदान करने हेतु उचित कार्रवाई की जाए।

 8. कर्मचारियों की शिकायत निवारण व्यवस्था की स्थिति स्पष्ट की जाए ताकि कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच परस्पर बातचीत  की प्रक्रिया जारी रहे और  अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। 

9. विभिन्न वर्ग के ऐसे कर्मचारी जिनके नियुक्ति की प्रक्रिया 1 जनवरी 2004 के पहले प्रारंभ हो चुकी थी, की विवादास्पद प्रकरणों का निराकरण करते हुए उन्हें पुरानी पेंशन के दायरे में लाया जाए। 

10. सीवीओ की गाइडलाइन के तहत संवेदनशील  अनुभागों में कर्मचारियों का स्थानांतरण समय पर भौतिक रूप से करना सुनिश्चित किया जाए एवं ऐसे कर्मचारियों को थोड़े समय के बाद उन्हें उसी अनुभाग में पदस्थापित करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए।

सीएमडी के साथ हुई बैठक में यूनियन के अरुण दुबे, अमित चौबे एवं अखिलेश पटेल उपस्थित थे। यूनियन के आनंद शर्मा, अनुपम भौमिक, राजीव रंजन, महेंद्र रजक, अनिल गुप्ता, जीजो सी जैकब, राहुल चौबे, मुकेश विनोदिया, हृदेश यादव, रजक, गुरप्रीत सिंह, जीवन सिंह, संतोष सिंह, अनुज मिश्रा, राम बाबू, उदय जसवाल, महबूब खान, रविकांत मिश्रा, राहुल पटेल, प्रकाश रावत ने मुद्दों पर अतिशीघ्र समाधान की मांग किया है समस्या का निराकरण न होने पर यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी