Wednesday, July 3, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमपी में भोपाल सहित कई जिलों में हुई बारिश, निवाड़ी में 47.5...

एमपी में भोपाल सहित कई जिलों में हुई बारिश, निवाड़ी में 47.5 डिग्री पहुंचा तापमान

भोपाल (हि.स.)। प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नौतपा के आठवें दिन शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ी। इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान निवाड़ी में दर्ज किया गया। निवाड़ी सहित 10 शहर लू की चपेट में रहे। निवाड़ी के ओरछा में गर्मी के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि, शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिला और भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश हुई।

भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के सबसे ज्यादा तापमान वाले टॉप-10 शहरों में पृथ्वीपुर, बिजावर, सिंगरौली, सतना, सीधी, ग्वालियर, खजुराहो, रीवा, शहडोल और नौगांव शामिल रहे। पृथ्वीपुर के बाद छतरपुर के बिजावर में तापमान 46.3 डिग्री, सिंगरौली में 46.2 डिग्री, सतना में 46.1 डिग्री, सीधी में 45.6 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, खजुराहो में 45.4 डिग्री, रीवा में 45.2 डिग्री, शहडोल में 45.1 डिग्री, नौगांव में 45 डिग्री और दमोह में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में पारा 42.5 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, जबलपुर में 44 डिग्री और उज्जैन में पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इधर, निवाड़ी जिले के ओरछा में एक बुजुर्ग की भीषण गर्मी के चलते मौत हो गई। शनिवार सुबह फूलबाग परिसर में एक शख्स अचेत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गर्मी और लू से उसकी मौत हुई। उसकी शिनाख्त मान सिंह खटीक (60) झांसी के रूप में हुई है। वह यहां एक साल से किराए के मकान में रहकर मंदिर परिसर में भीख मांगकर जीवन-यापन कर रहा था।

मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, हवाओं के साथ नमी आने की वजह से प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मानसून पूर्व की गतिविधियां भी बढ़ने लगी हैं। राजधानी भोपाल में शाम के समय कहीं-कहीं तेज बारिश तो कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। वहीं, नौतपा के आठवें दिन खजुराहो में मौसम बदल गया। यहां तेज गर्मी के बीच बादल छाए। तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। खंडवा में भी शनिवार दोपहर को मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। इससे तापमान में थोड़ी कमी आई। शिवपुरी में भीषण गर्मी के बीच शनिवार दोपहर को बारिश होने लगी।

वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी एवं पश्चिमी होने लगा है। इस वजह से मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना दिखने लगी है। रविवार को नौतपा समाप्त हो जाएगा। सोमवार से प्रदेश को लू से मुक्ति मिल सकती है।

मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। एक जून को यह और आगे बढ़ा। इससे प्रदेश में यह निर्धारित तारीख में आ सकता है। अभी प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जबकि ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसकी वजह से शनिवार को कई जिलों में गर्मी का असर रहा। वहीं, कई जिलों में बारिश भी हुई। रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

टॉप हेडलाइंस

एमपी में मानसूनी बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई गिरावट

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बारिश की...

देश को प्रगति पथ पर बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता, तीसरे कार्यकाल...

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान देश को विश्वास दिलाया कि तीसरी बार चुनकर...

छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, कई राज्यों में भारी...

नई दिल्ली (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें अधिकारी

किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया के सुचारू संचालन को लेकर आज संपन्न हुई जिला उपार्जन समिति की...

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर नवीन उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं का...

बिजली कार्मिकों एवं उनके परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से लिया पौधरोपण एवं देखरेख...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में  पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य...

डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, इस तरह करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू "एडीज है घरेलू मच्छर" के संबंध में जनजागरूकता के लिए एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में कहा गया है...

सिंहस्थ-2028 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों के साथ की...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में बैठक में सिंहस्थ: 2028 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के अंतर्गत क्षिप्रा नदी को...

एमपी सरकार का बड़ा फैसला: वन विभाग में गोपनीय चरित्रावली के लिये नई प्रणाली...

मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) के लिये एक नई प्रणाली लागू की गई है। वन प्रबंधन में शामिल...