Sunday, July 7, 2024
Homeमध्यप्रदेशभोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रबंधन को...

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रबंधन को मिला ईमेल

भोपाल (हि.स.)। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल से दी गई है। जिसमें भोपाल एयरपोर्ट के साथ ही देश के कई दूसरे एयरपोर्ट्स का भी जिक्र है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सोमवार को राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल प्रबंधन को मिला। यह संदेश मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन हरकत में आया और सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया। बाद में इस ईमेल की सूचना स्थानीय गांधीनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल आला अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और बम व डाग स्क्वाड भेजकर छानबीन की। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी की धारा 507 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में एआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जो ईमेल एयरपोर्ट प्रबंधन को मिला है। उसमें भोपाल समेत कई एयरपोर्ट पर बम लगाने की बात कही गई थी। यह ईमेल करीब 70 से ज्यादा लोगों को भेजा गया था। पुलिस के साथ साइबर क्राइम पुलिस भी ईमेल को ट्रेस करने में लगी है।

गांधीनगर थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि राजा भोज एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने सोमवार को शिकायत की है कि उनके एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकृत मेल पर एक धमकी भरा ईमेल मिला है। भोपाल समेत 75 से ज्यादा स्थानों को यह मेल भेजा गया है। ईमेल में एक स्थान पर चाइनीज भाषा भी लिखी है। इस पर एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच शुरू की गई।

साइबर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ईमेल स्पूफिंग कर भेजा गया है, जिससे आईपी एड्रेस की सही जानकारी पता करने में समय लगता है। इस तकनीक से ईमेल भेजने वाले अपने स्थान को छिपा लेते हैं।

एयरपोर्ट की दो घंटे तक चली जांच

धमकी भरा ईमेल आने के बाद बम और डाग स्क्वाड की टीमें तत्काल एयरपोर्ट पहुंचीं। जहां एयरपोर्ट के हर हिस्से में सघन जांच अभियान चलाया गया। बाहर से आने वाले और जाने वाले लोगों की जांच भी की गई। कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। करीब दो घंटे जांच के बाद सुरक्षा बल वहां से रवाना हो गया।

एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई

उधर, धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले विमानतल सुरक्षा समिति एवं बम थ्रेड समिति की बैठक भी हुई। इसमें सीआइएसएफ, पुलिस-प्रशासन एवं एयरलाइंस के अधिकारी भी शामिल हुए। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार बैठक में अलर्ट रहने का निर्णय लिया गया। ईमेल किसने किया है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है।

टॉप हेडलाइंस

22 जुलाई से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 23 जुलाई को पेश होगा...

भारत सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसदीय मामलों की अनिवार्यताओं के अंतर्गत, 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक बजट सत्र 2024 के...

900 करोड़ से सशक्त होगी इंदौर की स्वास्थ्य सेवाएं, उप-मुख्यमंत्री ने दिये मास्टर प्लान...

मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर की स्वशासी संस्था की सामान्य परिषद की बैठक संपन्न हुई।...

दो दिनों में चार हजार से अधिक नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण कर जबलपुर...

दो दिनों में चार हजार से अधिक नामांतरण के अविवादित प्रकरणों का निराकरण कर जबलपुर जिले ने प्रदेश में नई मिसाल पेश की है...

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तेज बरसात के बीच लोगों के पास पहुँचकर सुनी...

एक ही छत के नीचे स्थानीय बस्तियों के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार...

जबलपुर कलेक्‍टर ने लगाया ‘एक पेड़ माँ के नाम’, पेड़ को दिया ये नाम

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज अपने बंगले में 'एक पेड़ माँ के नाम’ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव...

रेलवे की सौगात: माता वैष्णौ देवी एवं अमरनाथ यात्रियों के लिए जबलपुर से चलेगी...

रेल प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों विशेषकर जबलपुर के आस-पास के क्षेत्र वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर...

स्तन कैंसर की जांच के लिए इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में स्थापित की...

मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं एमवाय अस्पताल इंदौर में डिजिटल मैमोग्राफी एवं टोमोसिंथेसिस मशीन की स्थापना को...

पीएम मोदी ने मसूद पेज़ेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मसूद पेज़ेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा: “इस्लामी गणराज्य ईरान...

पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर से की बातचीत और उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने तथा...