एमपी में MSP पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों खरीदी का पंजीयन शुरू, सीएम ने की किसानों से ये अपील

मध्यप्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाइयों-बहनों से आग्रह है कि अपने निकटवर्ती पंजीयन केंद्र पर जाकर पंजीयन अवश्य कराएं और अपनी फसल की विक्री पर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें।

इसके अलावा सीएम चौहान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मेरा किसान भाई-बहनों से आग्रह है कि पंजीयन केंद्र पर कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए आपस में निश्चित दूरी रखें और मास्क लगाना न भूलें।