Sunday, September 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को सौंपे...

जबलपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

स्वतंत्रता दिवस पर जबलपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले जिले के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्र के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा परेड की सलामी ली जायेगी। समारोह में सुरक्षाबलों की टुकड़ियां मार्च पास्ट प्रस्तुत करेंगी, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी तथा विशिष्ट उपलब्धियों के लिये कर्मचारियों-अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।

अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने बैठक में सभी अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बारिश की संभावनाओं को देखते हुये समारोह स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। श्रीमती सिंह ने समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिये समिति बनाने तथा स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। अपर कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों, लोकतंत्र रक्षक सेनानियों तथा आमंत्रित एवं विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान की जरूरत बताई।

बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन स्थल की साज सज्जा, मंचीय व्यवस्था, आमंत्रण कार्ड का वितरण एवं परेड की रिहर्सल आदि की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सयुंक्त कलेक्टर नदीमा शीरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह, डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर