Tuesday, July 2, 2024
Homeमध्यप्रदेशरीवा बनेगा मेडिकल हब, मेडिकल कॉलेज की नई कैंसर यूनिट में लगेगी...

रीवा बनेगा मेडिकल हब, मेडिकल कॉलेज की नई कैंसर यूनिट में लगेगी 32 करोड़ मशीन: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में नई कैंसर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें शीघ्र ही 32 करोड़ रुपए की लागत से अति आधुनिक मशीन लगाई जाएगी।

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा में नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर बहुत घातक रोग है, लेकिन इसका समय पर पता चल जाने पर पूरी तरह से बचाव हो जाता है। इसके लिए हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की नियमित जाँच कराना चाहिए। नियमित स्वास्थ्य जांच कराने से गंभीर रोग से बचाव संभव है। इसके साथ ही हमें विभिन्न विटामिन और अन्य पोषक तत्वों की कमी का भी पता चलता है जिन्हें दूर करके हम स्वस्थ रह सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में नई कैंसर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें शीघ्र ही 32 करोड़ रुपए की लागत से अति आधुनिक मशीन लगाई जाएगी। रीवा को मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे न केवल विन्ध्य क्षेत्र के रोगियों का उपचार होगा बल्कि आसपास के क्षेत्र के गंभीर रोगी भी यहां उपचार करने के लिए आएंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आम जनता के स्वास्थ्य की लगातार चिंता कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने हाल ही में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अब गरीब भी हवाई जहाज से जाकर अपना इलाज करा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल हॉस्पिटल तथा जिला रेडक्रॉस समिति ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर लगाकर बहुत सराहनीय कार्य किया है। यहां की छात्राओं और कार्यरत महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की नि:शुल्क सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पूर्व रीवा में पूरे संभाग के एक लाख व्यक्तियों की नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की गई थी। जिसमें जांच के बाद 136 कैंसर रोगी पाए गए थे। जिन्हें उचित उपचार की सुविधा दी जा रही है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, नेशनल हॉस्पिटल के संचालक डॉ अखिलेश पटेल, डॉ पूजा गंगवार पटेल तथा डॉ योगेश शुक्ला कैंसर रोग विशेषज्ञ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

टॉप हेडलाइंस

जैविक खेती के लिये लाभकारी फफूंद है ट्राइकोडर्मा, मिट्टी की सेहत सुधारने में निभाता...

ट्राइकोडर्मा एक लाभकारी फफूंद है जो मिट्टी में मौजूद रहता है। यह पौधों की जड़ के आस-पास पनपता है और इसका उपयोग मुख्य रूप...

नृत्य और नाट्यशास्त्र समन्वय की नयी उम्मीद हैं मेधाविनी वरखेड़ी

शिक्षा और संस्कृति से समृद्ध परिवार में जन्मी सुश्री मेधाविनी वरखेड़ी भरतनाट्यम की अत्यन्त प्रतिभावान युवा नृत्यांगना हैं और अपने नाम के ही अनुरूप...

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 का विजन

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर-2024 की आवश्‍यकता और तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रेसवार्ता कर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के विजन को बताया। उन्‍होंने...

गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, राजस्व संग्रहण और शिकायत निवारण के लिए गंभीर रहें बिजली अधिकारी: प्रबंध...

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर सोमवार को इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे। अमित...

माता-पिता की सेवा कर सके बिजली कर्मी बेटा, इसलिए जल्द लागू की जाए गृह...

घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर परिवार के लिए कमाने वाला बेटा ही जब अपने परिवार के साथ नहीं रह पाता और अपने बूढ़े माता-पिता...

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने ग्रहण किया थलसेना के उपप्रमुख का पदभार

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने आज 1 जुलाई 2024 भारतीय सेना के उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। वे लखनऊ स्थित मध्य कमान...

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के इंजीनियरों और कार्मिकों की सफलता, बना नया रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (एसएसटीपीपी खंडवा) के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए...

नए आपराधिक कानून के तहत एमपी के इस शहर में दर्ज हुआ देश का...

ग्वालियर (हि.स.)। देश में सोमवार से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इसके साथ ही इन कानूनों पर अमल भी शुरू हो...

भारतीय न्याय प्रणाली को अंग्रेजों के बनाए कानून से मिली मुक्ति, कानूनों के क्रियान्वयन के...

देशभर में आज 1 जुलाई से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS),क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और...