Sunday, September 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशचोरों की करतूत से बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ी मुसीबत, विद्युत उपकरण चोरी...

चोरों की करतूत से बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ी मुसीबत, विद्युत उपकरण चोरी होने से 12 घंटे तक बाधित रही आपूर्ति

जबलपुर (लोकराग)। बिजली के उपकरण चुराने वाले चोरों की सक्रियता से बिजली उपभोक्ताओं की मुसीबत बढ़ गई है और उन्हें घंटों तक पावर कट का सामना करना पद रहा है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की 132 केवी सतना-देवेंद्र नगर-पन्ना ट्रांसमिशन लाइन में ग्राम भाद स्थित ईआरएस टावर के पार्ट्स चोरी होने से यह टावर क्षतिग्रस्त हो गया।

पन्ना जिले में विद्युत आपूर्ति करने वाले इस टावर के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, इस प्रचंड गर्मी में पन्ना जिले के अनेक क्षेत्रों में 2 से लेकर 12 घंटे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। वह तो एमपी ट्रांसको की ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस टीम की निपुणता और समर्पण था जिसके कारण लाइन 12 घंटे के अंदर प्रारंभ हो पाई अन्यथा इसे पुनः ऊर्जीकृत करने में 3 से 4 दिन लग सकते थे। 

एमपी ट्रांसको सतना के कार्यपालन अभियंता आरएस पांडे ने बताया कि पन्ना क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने वाले 132 केवी सतना-देवेंद्र नगर-पन्ना ट्रांसमिशन लाइन के लोकेशन क्रमांक 85-86 के इमरजेंसी रिस्टोरेशन सिस्टम टावर से कुछ पार्ट्स अज्ञात लोगों ने चुरा लिया जिसके कारण सतना जिले के नागौद तहसील के अंतर्गत ग्राम भाद के नजदीक स्थित यह टावर क्षतिग्रस्त हुआ। इस टावर के क्षतिग्रस्त होने से प्रातः 8ः45 बजे 132 केवी सब-स्टेशन पन्ना की सप्लाई बाधित हुई। इस सब-स्टेशन से पन्ना जिले के पवई, मझगवां, अजयगढ़, बृजपुर एवं देवेन्द्र नगर क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई की जाती है।

एमपी ट्रांसको की ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस की टीम के जाबांज कर्मियो ने तपती दोपहरी, (जिसमें टावर के आयरन एंगल, पार्ट्स का तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है और इन परिस्थितियों में सुधार कार्य करना बेहद दूरूह और चुनौतीपूर्ण होता है) में सतत् कार्य करते हुये रात में लगभग 8ः45 बजे क्षतिग्रस्त टावर में सुधार कार्य पूरा कर इस महत्वपूर्ण लाइन को चालू करने में सफलता प्राप्त की। 

उल्लेखनीय की कुछ दिनों पूर्व ही रीवा-अमरपाटन क्षेत्र में इसी तरह ट्रांसमिशन लाइन के टावरों से एंगल पार्ट्स आदि चोरी कर लिये गये थे जिसके कारण विद्युत व्यवधान होने से समूचा विंध्य क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर