जबलपुर कोषालय अधिकारी के निकम्मेपन के कारण लटका वेतन पासवर्ड: 80 कार्यालयों के कर्मचारी परेशान

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे ने कोषालय अधिकारी की लापरवाही और निकम्मेपन के कारण जबलपुर जिले के करीबन 80 कार्यालयों के करीबन 5 हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को सितम्बर माह के वेतन का भुगतान न किये जाने की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोषालय अधिकारी को डबल प्रभार से तत्काल नहीं हटाया गया तो भविष्य में भी सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाएंगे।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और कोषालय के डबल प्रभार में होने के कारण जिला कोषालय अधिकारी कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। 24 तारीख के पश्चात लगाए गए देयकों का भुगतान रुका हुआ है। लापरवाही के कारण पासवर्ड एक्टिव नहीं हो पाए, जिससे राशि ट्रांसफर नहीं कि जा रही है।

उन्होंने बताया कि 30 तारीख को कोसालय के मैसेज कर्मचारियों को प्राप्त हो गए थे, लेकिन आज 6 अक्टूबर को भी तनखाह नहीं दी गई है। हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार नवरात्रि जल्द शुरू होना है, पैसे न होने के कारण कर्मचारी तैयारियां नहीं कर पा रहे हैं।

मोर्चा के योगेन्द्र दुबे, अटल उपाध्याय, संतोष मिश्रा, यूएस करोसिया, राजेन्द्र तेकाम, रविकांत दहायत, विश्वदीप पटैरिया, योगेश चौधरी, प्रशांत सोंधिया, नरेश शुक्ला, संजय गुजराल, मुकेश चतुर्वेदी, योगेश उपाध्याय, प्रदीप पटैल, मुकेश मरकाम, धीरेंद्र सिंह, योगेंद मिश्रा, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पांडेय, मुकेश सिंह, नितिन अग्रवाल, धीरेंद्र सोनी, मोतारिक, नितिन शर्मा, श्याम नारायण तिवारी, नरेंद्र सेन, अजय दुबे, अर्जुन सोमवंशी ने जिला कोषालय अधिकारी की लापरवाही की कड़ी निंदा करते हुए सरकार को बदनाम करने के लिए सख्त कार्यवाही की मांग की है।