बढ़ाई जाए संविदा विद्युत कर्मियों की वेतन सीमा, दीवाली पूर्व दिया जाए एक्स-ग्रेसिया

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने जारी विज्ञप्ति में मध्य प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों के प्रबंधनों से मांग की है कि कंपनी में कार्यरत सभी संविदा तकनीकी कर्मचारियों को दीवाली के पूर्व नाईट अलाउंस और एक्सट्रा वेजेस दिया जाए।

साथ उन्होंने मांग की है कि सभी विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मचारी, जिनका वेतन 20,000 रुपये से कम है, उन कर्मचारियों को 3,500 रुपये एक्स-ग्रेशिया बोनस दिया जाये।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत कंपनी प्रबंधकों द्वारा 20,000 रुपये वेतन पाने वाले संविदा कर्मचारियों के वेतन की सीमा 20,000 रुपये निश्चित कर दी गई है, जो कि अनुचित है। उन्होंने मांग की है कि इस महंगाई के दौर में संविदा कर्मचारियों के वेतन की सीमा बढ़ाकर 40,000 रुपये की जाये।

इसके अलावा नियमित कर्मचारी, जिनको 1 वर्ष में 9 एक्स्ट्रा वेजेस का लाभ मिलता है और रात में ड्यूटी करने पर नाइट अलाउंस दिया जाता है। जिसका भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि दीवाली के पहले इसका भुगतान किया जाए।

ये भी पढ़ें: एमपी की विद्युत कंपनियों की हठधर्मिता से कार्मिकों में आक्रोश, 1 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी

संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, अरुण मालवीय, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, मदन पटेल, दशरथ शर्मा, इंद्रपाल सिंह आजाद, सुरेंद्र मेश्राम, जगदीश मेहरा, पीएन मिश्रा, राजेश यादव आदि ने सभी विद्युत कंपनी प्रबंधनों से मांग की है कि संविदा कर्मचारियों को एक्स-ग्रेशिया बोनस एवं नियमित कर्मचारियों को एक्स्ट्रा वेजेस और नाइट अलाउंस दीपावली के पूर्व दिया जावे जिससे सभी कर्मचारी हर्षोल्लास के साथ दीपावली मना सकें।