शिवराज सरकार ने बढ़ायी एमएसपी पर मूंग विक्रय के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि

Shivraj government

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों को राहत देते हुये समर्थन मूल्य पर मूंग के विक्रय के लिये घोषित पंजीयन तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब किसान एमएसपी पर मंूग के विक्रय के लिए 20 जून तक पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे।

प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन मूंग फसल उत्पादक किसान समर्थन मूल्य पर फसल के विक्रय के लिये 20 जून तक पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि पूर्व में पंजीयन की तिथि 16 जून तक ही थी, जिसे अब 4 दिन और बढ़ा दिया गया है। पंजीयन से छूटे हुए किसान इसका लाभ ले सकते हैं।

कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व में इस योजना का लाभ 27 जिलों को मिल रहा था। अब इनमें भोपाल, बुरहानपुर और श्योपुरकला को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार प्रदेश के 23 जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किया जायेगा।