Wednesday, July 3, 2024
Homeमध्यप्रदेशमाता-पिता की सेवा कर सके बिजली कर्मी बेटा, इसलिए जल्द लागू की...

माता-पिता की सेवा कर सके बिजली कर्मी बेटा, इसलिए जल्द लागू की जाए गृह जिला स्थानांतरण नीति

घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर परिवार के लिए कमाने वाला बेटा ही जब अपने परिवार के साथ नहीं रह पाता और अपने बूढ़े माता-पिता की सेवा नहीं कर पाता तो वह भीतर ही भीतर मन मसोस कर रह जाता है। ताज्जुब की बात है कि सरकार के एक ही विभाग के अंतर्गत आने वाली बिजली कंपनियों में कंपनी टू कंपनी गृह जिला स्थानांतरण नीति अभी तक नहीं बनाई गई है।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली कंपनियों में जल्द कंपनी टू कंपनी गृह जिला स्थानांतरण नीति बनाने के लिए तकनीकी कर्मचारी संघ ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में एक कंपनी से दूसरी कंपनी में स्थानांतरण के लिए गृह जिला स्थानांतरण नीति बनाना अतिआवश्यक है, क्योंकि अधिकांश कर्मचारियों के पदस्थापना वाले कार्यालय और उसके गृहनगर की दूरी सैकड़ों किलोमीटर होने के साथ ही बिजली कंपनी का कार्यक्षेत्र भी बदल जाता है। बिजली कंपनी का कार्यक्षेत्र बदलने के कारण वे अपने गृहनगर या नजदीक के किसी बिजली कार्यालय में स्थानांतरित नहीं हो पाता, इसके लिए कंपनी टू कंपनी गृह जिला स्थानांतरण नीति जरूरी है। उन्होंने कहा कि घर-परिवार से दूर बिजली कर्मचारी को हमेशा अपने परिजनों से दूर रहने का दुख तो होता ही है, वहीं इससे ज्यादा माता-पिता की सेवा न कर पाने की व्याकुलता होती है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने आउटसोर्स कर्मचारी को ₹1000 जोखिम भत्ता दिए जाने एवं बिजली कंपनियों में नई संविदा नीति लागू करने के लिए ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कंपनी टू कंपनी गृह जिला स्थानांतरण नीति बनाने की मांग की है।

संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, पीएन मिश्रा, संदीप यादव, पवन यादव, राम शंकर, शशि उपाध्याय आदि ने ऊर्जा मंत्री से मांग की गई है कि कर्मचारियों के लिए कंपनी टू कंपनी गृह जिला स्थानांतरण नीति बनाई जाए ताकि वे अपने गृह जिले में पदस्थ हो सकें।

टॉप हेडलाइंस

नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर-2024

जबलपुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर- 2024 नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित...

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दी

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे ने...

एमपी में नए कानून लागू होने का बाद दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज,...

देशभर में 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस...

उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश: प्राध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए बनाई जाए...

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में मंत्रालय में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की "पीएम...

बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात दिलाएगी बिजली कंपनी की अंडरग्राउंड केबल योजना

यातायात में सुगमता, बार-बार लाइन फाल्ट होने की झंझट से निजात और लाइनों के पास पेड़-पौधों की शाखाओं से होने वाले अवरोध दूर करने के...

एमपी में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाई सहायक यंत्री मैडम तो खुशी से झूमे...

मध्य प्रदेश में लाेकायुक्त की टीम ने एक महिला सहायक यंत्री को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लाेकायुक्त के अनुसार ठेकेदार...

बजट में किसान, युवा, गरीब, महिला सहित सभी वर्गों का रखा गया है ध्यानः...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2024-25 के बजट के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में...

बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ एमपी: ऊर्जा मंत्री ने कहा- ये विकास और सर्वहारा...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने प्रदेश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज...

बिजली का अवैध उपयोग व बकायादारों के खिलाफ कंपनी का सख्त एक्शन, अधिकारियों ने...

बिजली के अवैध उपयोग व बकायादारों के खिलाफ बिजली कंपनी ने कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। मुरैना में पुरानी हाउसिंग कॉलोनी व गायत्री...