Sunday, September 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशनर्मदा तट के संतों की उपस्थि‍ति में स्थापित होंगी जाबालि ऋष‍ि और...

नर्मदा तट के संतों की उपस्थि‍ति में स्थापित होंगी जाबालि ऋष‍ि और काशी महाराज की मूर्तियां

जबलपुर में गुरुवार 2 मई को नर्मदा के तट पर जाबालि ऋष‍ि और काशी महाराज चंद्र लोक आश्रम लम्हेटी की की मूर्ति स्थापित की जायेंगी। जाबालि ऋष‍ि की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विश्व में पहली बार हो जबलपुर में हो रही है। दोनों मूर्तियां न्यू भेड़ाघाट रोड स्थि‍त श्री परमहंस आश्रम चन्द्रलोक ग्राम लम्हेटी में एक दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन के अंतर्गत स्थापित हो रही हैं।

मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा लम्हेटा घाट के श्री सत्गुरू परम हंस स्वामी जी करेंगे। एक दिवसीय आयोजन में नर्मदा तीर्थ के सभी संतों का समागम होगा।

लम्हेटी घाट स्थि‍त परमहंस आश्रम भृगु क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध है। मान्यता है कि भृगु ऋष‍ि व जाबालि ऋष‍ि की ने यहां वर्षों तक तपस्या की थी। चंद्र लोक आश्रम लम्हेटी के काशी महाराज की प्रथम पुण्यत‍िथ‍ि के अवसर पर भव्य मंदिर व जाबलि ऋष‍ि घाट का निर्माण किया गया है। एक दिवसीय आयोजन में नर्मदा तट के संत आध्यात्म‍िक विचार विमर्श करेंगे।

श्री परमहंस आश्रम चन्द्रलोक के समस्त भाविक जन द्वारा इस अवसर भंडारा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1.00 बजे से किया गया है। भाविक जन ने नगर के सभी धर्मालुओं से इस देव दुर्लभ क्षणों के साक्षी बनने का अनुरोध किया है।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर