Wednesday, July 3, 2024
Homeमध्यप्रदेशश्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के इंजीनियरों और कार्मिकों की सफलता, बना...

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के इंजीनियरों और कार्मिकों की सफलता, बना नया रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (एसएसटीपीपी खंडवा) के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट नंबर 3 को 200 दिन तक संचालित करने में सफलता हासिल की है।

यह यूनिट 12 दिसंबर 2023 से बिना रूके हुए लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। 18 नवम्बर 2018 को इस यूनिट ने कॉमर्श‍ियल विद्युत उत्पादन प्रारंभ किया था और तब से यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ सतत् विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान है। यह विद्युत अभ‍ियंताओं के समर्पण, कड़ी मेहनत व प्रतिबद्धता के कारण संभव हो पाया। उनके प्रयास के कारण मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी प्रदेश में बिजली की आपूर्ति को विश्वसनीय बनाने में योगदान दे पायी है।

सभी मापदंड में सफल हुई यूनिट नंबर 3-660मेगावाट की यूनिट ने जब 200 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान अर्जित किया तब इसने विद्युत उत्पादन के स्थापित व‍िभ‍िन्न मापदंड को पूर्ण करने में सफलता पायी। यूनिट नंबर 3 ने 90.92 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 83.6 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 5.29 फीसदी ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्ध‍ि हासिल की।

टीम एसएसटीपीपी को ऊर्जा मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई

मध्‍यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के यूनिट नंबर 3 के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता से सभी को गर्व महसूस हो रहा है। यूनिट नंबर के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों ने मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रदर्शन सुधार अभ‍ियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि टीम एसएसटीपीपी उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखेगी। पावर जनरेटिंग कंपनी एसएसटीपीपी से इससे और अधिक योगदान देखने के लिए तत्पर है।

टॉप हेडलाइंस

बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात दिलाएगी बिजली कंपनी की अंडरग्राउंड केबल योजना

यातायात में सुगमता, बार-बार लाइन फाल्ट होने की झंझट से निजात और लाइनों के पास पेड़-पौधों की शाखाओं से होने वाले अवरोध दूर करने के...

एमपी में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाई सहायक यंत्री मैडम तो खुशी से झूमे...

मध्य प्रदेश में लाेकायुक्त की टीम ने एक महिला सहायक यंत्री को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लाेकायुक्त के अनुसार ठेकेदार...

बजट में किसान, युवा, गरीब, महिला सहित सभी वर्गों का रखा गया है ध्यानः...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2024-25 के बजट के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में...

बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ एमपी: ऊर्जा मंत्री ने कहा- ये विकास और सर्वहारा...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने प्रदेश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज...

बिजली का अवैध उपयोग व बकायादारों के खिलाफ कंपनी का सख्त एक्शन, अधिकारियों ने...

बिजली के अवैध उपयोग व बकायादारों के खिलाफ बिजली कंपनी ने कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। मुरैना में पुरानी हाउसिंग कॉलोनी व गायत्री...

Sawan 2024: इस वर्ष सोमवार से होगा पवित्र सावन मास का आरंभ, समापन भी...

सावन मास को भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। सनातन हिन्दू मान्यता है कि देवशयनी एकादशी की तिथि से भगवान...

मध्यप्रदेश के बजट में ऊर्जा: किसान, आरडीएसएस और उप पारेषण एवं वितरण प्रणाली का...

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट आज बुधवार को पेश हुआ। विधानसभा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त...

बजट पेश करने से पहले बोले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, कहा- कोई भी योजना...

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा में डॉ मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होने जा रहा है। बजट पेश करने के पहले...

नौकरी, इंफ्रा, ऊर्जा और स्वास्थ्य: एमपी के वित्त मंत्री ने पेश किया 3 लाख...

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस के हंगामे...