कार्य के दौरान घायल हुए दो विद्युत कर्मी, कंपनी प्रबंधन से संघ ने की इलाज कराने की मांग

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में विद्युत वितरण कंपनी का एक संविदा तथा एक आउटसोर्स कर्मी कार्य के दौरान बुरी तरह घायल हो गए। इन दोनों कर्मियों का समुचित इलाज करवाने की मांग तकनीकी कर्मचारी संघ ने की है।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के दक्षिण संभाग के अंतर्गत उप संभाग गढ़ा शिकायत केंद्र में पदस्थ संविदा कर्मी सागर कुशवाहा इंदिरा बस्ती के उपभोक्ता की बिजली सुधार करते समय पोल में झूला लगाते समय सिलिप होकर 15 फीट की ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसका बायां पैर फैक्चर हो गया उसे तत्काल निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज कराया गया है।

वहीं दूसरी ओर रात दक्षिण संभाग के अंतर्गत ठेका कर्मी शेख रफीक गुप्ता होटल गुप्तेश्वर के पास हाइड्रोलिक गाड़ी के ऊपर चढ़कर डिश केबल निकाल रहा था। इसी दौरान पैर स्लिप होने से वह 12 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिर गया, जिससे उसके दाहिने पैर में अंदरूनी चोट लगी, जिससे पैर में सूजन आ गई है, साथ ही उसके सिर में भी चोट लगी है। उसका इलाज शहर के निजी हॉस्पिटल में कराया गया है।

संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, मदन पटेल, दशरथ शर्मा, पीएन मिश्रा, इंद्रपाल, सुरेंद्र मिश्रा, आजाद सकवार आदि के द्वारा पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि दोनों कर्मियों के इलाज की आर्थिक रूप से समुचित व्यवस्था की जाए।