Wednesday, July 3, 2024
Homeमध्यप्रदेशयूनाइटेड फोरम ने भरी हुंकार: महीनों बाद भी संविदा नीति लागू न...

यूनाइटेड फोरम ने भरी हुंकार: महीनों बाद भी संविदा नीति लागू न होने से संविदा कर्मी आक्रोशित

यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स के प्रांतीय अध्यक्ष व्हीकेएस परिहार ने ऊर्जा मंत्री से पत्र के माध्यम से कहा है कि राज्य की बिजली कंपनियों में 30 जून तक संविदा नीति 2024 लागू नहीं होने पर 5 जुलाई को 6000 बिजली संविदा कर्मी यूनाइटेड फोरम के बैनर तले भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। 11 महीने बाद भी संविदा नीति लागू न होने से संविदा कर्मी अक्रोशित है और वे बिजली मुख्यालय गोविंदपुरा में एक दिन का धरना देंगे।

व्हीकेएस परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 4 जुलाई 2023 को संविदा कर्मियों के हितार्थ महासम्मेलन के माध्यम से घोषणा की गई थी कि उक्त घोषणा के संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होने के पश्चात आदेश क्र. 5-2/2018/1/3 दिनांक 22.07.2023 को दिशा निर्देश जारी किए गए थे।

यह की संविदा नीति 22/7/2023 के संबंध में पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक से यूनाइटेड फोरम एवं अन्य संगठन प्रतिनिधि मंडल की 7 अक्टूबर 2023 को हुई बैठक में यूनाइटेड फोरम द्वारा निवेदन किये जाने पर प्रबंध संचालक एमपीपीएमसीएल द्वारा आश्वस्त किया गया कि संविदा नीति 2023 में संविदा नीति 2018 से कमतर न होने हेतु प्रकरण का परीक्षण कराया जायेगा एवं लागू की जायेगी।

शासन द्वारा प्रस्तावित संविदा नीति-2023 को विद्युत कंपनियों की कार्यप्रणाली के अनुसार वर्तमान में लागू संविदा नीति से कमतर न होने की समीक्षा उपरांत तुरंत लागू किया जाये, जो कि वर्तमान में ऊर्जा विभाग में लंबित है। उपरोक्त नीति लागू न होने के कारण संविदा कर्मियों को अनुकंपा नियुक्ति, एनपीएस एवं वेतन वृद्धि जैसी अन्य कई सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसमें तुरंत कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया था अन्यथा की स्थिति में माह-जुलाई-2024 के प्रथम सप्ताह में संविदा नीति लागू कराने हेतु मध्यप्रदेश के सभी विद्युत संविदा कर्मी भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होगें, की सूचना भी प्रेषित की गयी थी। लेकिन बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि इस संबंध में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है, जिससे कि सभी संविदा कर्मियों के मन में आशंका व्याप्त है। अतः आपसे अनुरोध है कि दिनांक 30.06.2024 तक उक्त संविदा नीति को लागू करने हेतु आदेश प्रसारित करें।

विद्युत वितरण कंपनियों में कंपनी केडर के कार्यरत सभी नियमित एवं संविदा कर्मचारी जो कि अपने गृह जिले से अत्यंत दुरस्थ क्षेत्रों में कार्य कर रहे है, जो कि अत्यंत अल्प वेतन भोगी है एवं गृह ग्राम जाने एवं अपने माता-पिता की देख रेख करने में समय के साथ-साथ आर्थिक भार भी पड़ता है। अतः फोरम शासन से यह मांग करता है कि सभी वितरण कंपनियों में पदस्थ नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को एक बार उनके आवेदन लेकर उनके गृह जिलों में पदस्थापना की जायें एवं गृह जिला स्थानांतरण नीति बनायीं जाये।

टॉप हेडलाइंस

देश को प्रगति पथ पर बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता, तीसरे कार्यकाल...

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान देश को विश्वास दिलाया कि तीसरी बार चुनकर...

छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, कई राज्यों में भारी...

नई दिल्ली (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें अधिकारी

किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया के सुचारू संचालन को लेकर आज संपन्न हुई जिला उपार्जन समिति की...

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर नवीन उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं का...

बिजली कार्मिकों एवं उनके परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से लिया पौधरोपण एवं देखरेख...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में  पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य...

डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, इस तरह करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू "एडीज है घरेलू मच्छर" के संबंध में जनजागरूकता के लिए एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में कहा गया है...

सिंहस्थ-2028 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों के साथ की...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में बैठक में सिंहस्थ: 2028 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के अंतर्गत क्षिप्रा नदी को...

एमपी सरकार का बड़ा फैसला: वन विभाग में गोपनीय चरित्रावली के लिये नई प्रणाली...

मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) के लिये एक नई प्रणाली लागू की गई है। वन प्रबंधन में शामिल...

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर एनएमएमएसएस के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन जमा...

वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) एप्लिकेशन, जिसमें नया होम पेज, नया मोबाइल ऐप और अपडेटेड वेब वर्जन शामिल है, शुरू किया गया है और अब यह...