पश्चिम मध्य रेल को मिला रेलवे बोर्ड स्तर का सर्वोच्च पुरस्कार, WCRMS ने दी बधाई

पश्चिम मध्य रेल को रेलवे बोर्ड रेल मंत्री द्वारा दी जाने वाली ओवर ऑल प्रदर्शन के लिए शील्ड के साथ ही कार्मिक हेल्थ केयर, रोलिंग स्टॉक स्क्रेप बिकी की शील्ड हासिल हुई है। ज्ञातव्य हैं कि सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 17 जोनल रेलवे एवं 7 प्रॉडक्शन यूनिट में वर्ष भर के उत्कृष्ट कार्यों के आकलन उपरांन्त उक्त पुरस्कार रेल मंत्रालय स्तर पर तय होते है।

पश्चिम मध्य रेल को भारतीय रेल में सर्वोच्च पुरस्कार ( ओव्हर ऑल परफार्मेस ) गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार एवं शील्ड प्राप्त हुई हैं। उक्त पुरस्कार रेल मंत्री से प्राप्त करने हेतु जोनल रेलवे के महाप्रबंधक एसके गुप्ता अन्य पुरस्कृत अधिकारियों के साथ उड़ीसा (भुवनेश्वर) जाएँगे। जहां पर 28 मई 2022 को पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

इस खुशी के मौके पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने महामंत्री अशोक शर्मा के नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एसके गुप्ता को बुके व मिष्ठान खिला कर बधाई दी।

साथ ही एजीएम शौभुन चौधरी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एसके अलबेला, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक एचके श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता आरएस सक्सेना व प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक डीसी अहिरवार को भी शील्ड मिलने की सफलता पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।

इस मौके पर संघ के संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, दीना यादव, जेपी मीणा, रोशन यादव, ओपी चौकसे, तरूण बत्रा आदि उपस्थित रहे।