Saturday, July 27, 2024
Homeमध्यप्रदेशजम्मू कश्मीर में टूटा भाजपा-पीडीपी गठबंधन

जम्मू कश्मीर में टूटा भाजपा-पीडीपी गठबंधन

जम्मू कश्मीर में तीन साल से सरकार में रहा भाजपा-पीडीपी गठबंधन आज टूट गया। भाजपा महासचिव और जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रभारी राम माधव ने इसकी घोषणा की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्‍होंने कहा कि घाटी के हालातों को देखते हुए गठबंधन में रहना सही नहीं है। वहीं, राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री कविंद्र गुप्‍ता ने भी कहा है कि मैंने और हमारे सभी मंत्रियों-विधायकों ने राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है। इसके बाद राज्‍य की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी कै‍बिनेट केे सा‍थ इस्‍तीफा दे दिया। राम माधव ने कहा कि राज्‍य में भाजपा का पीडीपी को अब समर्थन देना संभव नहीं है। हमने राज्‍य सरकार में हमारे उप मुख्‍यमंत्री कविंद्र गुप्‍ता और अन्‍य सभी मंत्रियों से चर्चा की. सबकी सहमति से निर्णय लिया गया है जम्‍मू-कश्‍मीर में भाजपा अपनी भागीदारी को वापस लेगी।

संबंधित समाचार