Saturday, June 29, 2024
Homeएमपीएमपी में रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने...

एमपी में रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने किया सस्पेंड

छतरपुर (हि.स.)। छतरपुर जिले की घुवारा तहसील में पदस्थ एक पटवारी के द्वारा किसान से सीमांकन के एवज में 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए पटवारी को सस्पेंड करा दिया।

ये है मामला

बीते रोज छतरपुर जिले के घुवारा तहसील क्षेत्र में कुड़ेला हल्का में पदस्थ पटवारी वीरसिंह सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें पटवारी के द्वारा एक किसान से सीमांकन के एवज में 15 हजार रूपए रिश्वत मांगी गई थी और वे 7 हजार रूपए पहले ले चुके थे जबकि 7 हजार रूपए गिनते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर ने एसडीएम बड़ामलहरा प्रशांत अग्रवाल को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम ने सबसे पहले तो पटवारी को निलंबित कर दिया और अब मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि इस वीडियो में पटवारी कुड़ेला निवासी कन्हैयालाल किसान से उसकी भूमि का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम, बड़ामलहरा का कहना है कि वीडियो के सामने आने के बाद पटवारी को निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

टॉप हेडलाइंस

पहले जत्थे के तीर्थयात्री पहलगाम और बालटाल से पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के...

जम्मू (हि.स.)। अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल के बालटाल से आज सुबह पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए तीर्थयात्री रवाना हुए। पहलगाम...

मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं केंचुए

मिट्टी के महत्वपूर्ण जीवों में केंचुआ एक है। केंचुए में मिट्टी की उर्वरकता बनाए रखने की क्षमता होती है । इसलिए मिट्टी की उर्वरा...

कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव होंगे जिम्मेदार: मुख्यमंत्री डॉ....

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में तुअर के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए। कोदो-कुटकी के रकबे को बढ़ाने से पानी-बिजली...

मैदानी कार्य प्रणाली का अध्ययन जनकल्याण के लिये प्रेरित करता है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त अधिकारी मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर...

शिक्षा विभाग के मूल में शिक्षक और विद्यार्थी हैं, अत: हमारा हर कार्य उनकी...

मध्यप्रदेश के राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के नव नियुक्त संचालक हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों...

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट: शैफाली वर्मा ने लगाया दोहरा शतक, मंधाना ने खेली शतकीय...

चेन्नई (हि.स.)। यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली...