विधानसभा चुनाव निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण: अजय विश्नोई, नीलेश अवस्थी को जारी होगा नोटिस

विधानसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा के परीक्षण हेतु निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार शनिवार को विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी, जबलपुर उत्तर और विधानसभा क्षेत्र पनागर से चुनाव लड़ रहे कुल 46 उम्मीदवारों में से 38 ने ही चुनावी अभियान पर अब तक हुये खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मानिटरिंग सेल के समक्ष प्रस्तुत किया है। इन चारों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए प्रथम चरण के निर्वाचन व्यय लेखे के परीक्षण हेतु शनिवार 4 नवंबर की तारीख तय की गई थी।

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मानिटरिंग सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन से चुनाव लड़ रहे 19 उम्मीदवारों में से 18 ने अब तक चुनाव खर्चे का ब्यौरा संबंधित सहायक व्यय को परीक्षण हेतु प्रस्तुत किया। इनमें से आठ उम्मीदवारों निर्वाचन व्यय लेखे में चुनाव अभियान पर खर्च होना बताई गई राशि और मानिटरिंग सेल द्वारा संधारित किये जा रहे शेडो रजिस्टर में उल्लेखित राशि में अंतर पाया गया।

पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अजय विश्नोई के निर्वाचन व्यय लेखे में चुनावी अभियान पर अब तक 1 लाख 34 हजार 734 रूपये खर्च होना बताया है। वहीं तान सिंह ठाकुर (तन्नु भईया) ने 10 हजार 464 रूपये, नीलेश अवस्थी 1 लाख 60 हजार 719 रूपये, विजय मोहन ने 59 हजार 22 रूपये, लीलाधर झाारिया ने 12 हजार 500, शांति बाई कोल ने 6 हजार रूपये, अनिल कुमार राजपूत, अरविंद कुमार, ओम प्रकाश सिंह, दिनेश एवं नीलेश कुमार गर्ग ने 10-10 हजार रूपये, कमलेश कुमार पटेल (भैयाजी) ने 10 हजार रूपये एवं राज कुमार ताम्रकार ने 10 हजार 370 रूपये, राधेश्याम ने 10 हजार रूपये, वीरेन्द्र सिंह ने 5 हजार रूपये एवं सूरज महावत ने 10 हजार रूपये अभी तक चुनाव अभियान पर खर्च होना बताया है। इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सीताराम कुम्हार (गुड्डु भईया) निर्वाचन व्यय लेखा का परीक्षण कराने उपस्थित नहीं हुये।

विधानसभा क्षेत्र बरगी से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से आनंद सिंह लोाधी ने निर्वाचन व्यय लेखा में 2 लाख 40 हजार 406 रूपये, संजय यादव ‘सिवनी टोला’ ने 3 लाख 9 हजार 963 रूपये, अनीता पटेल, अशीष मिश्रा एवं उमाकांत सोबरन सिंह (बाबूजी) ने 10-10 हजार रूपये, मांगीलाल मरावी ने 5 हजार रूपये तथा मोनू सत्य सिंह पटैल ने अपने चुनावी अभियान पर अब तक 10 हजार रूपये व्यय होने का लेखा-जोखा दिया है। इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे नीरज सिंह लोधी निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने आज उपस्थित नहीं हुये।

विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर से प्रथम चरण में निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण हेतु प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों में अभिलाष पाण्डेय ने 2 लाख 20 हजार 17 रूपये, विनय सक्सेना ने 4 लाख 1 हजार 515 रूपये, बलराम श्रीवास्तव ने 17 हजार 600 रूपये एवं संजय जैन ‘संजू मामा’ ने 10 हजार 350 रूपये के चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया है। जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सिकंदर अली, देवेन्द्र शुक्ला, ब्रजेश पाठक एवं रजनीश नवेरिया ‘पं. रजनीश नवेरिया निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने आज उपस्थित नहीं हुये।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र पनागर से प्रथम चरण में परीक्षण हेतु लेखा प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों में सूश्री आशा गोंटिया ने 1 लाख 08 हजार 870 रूपये, पंकज पाठक ने 4 लाख 97 हजार 11 रूपये, राजेश पटैल ने 5 लाख 38 हजार 841 रूपये, सुशील कुमार तिवारी ने 6 लाख 9 हजार 699 रूपये, अनीता ओमप्रकाश केवट ने 10 हजार रूपये, महेन्द्र यादव ने 1 लाख 7 हजार 60 रूपये, अनिल कुमार अहिरवार ने 47 हजार 68 रूपये, गौरीशंकर तिवारी ने 11 हजार 265 रूपये एवं रूचि सिसोदिया ने 10 हजार रूपये का खर्च का ब्यौरा संबंधित एक्सपेंडिचर मानिटरिंग सेल को प्रस्तुत किया है। इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार ब्रजेश महाराज प्रथम चरण में निर्वाचन व्यय लेखा का परीक्षण कराने उपस्थित नहीं हुये।

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मानिटरिंग सेल के अनुसार प्रथम चरण में परीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया जायेगा। इसी प्रकार शैडो रजिस्टर से उम्मीदवार द्वारा चुनाव अभियान पर खर्च की गई राशि का मिलान नहीं होने पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अजय विश्नोई, तान सिंह ठाकुर (तन्नु भईया), नीलेश अवस्थी, विजय मोहन, लीलाधर ताम्रकार झारिया, शांति बाई कोल एवं राज कुमार ताम्रकार को भी नोटिस जारी किया जायेगा। 

वहीं उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखे के परीक्षण हेतु निर्धारित की गई तिथियों के मुताबिक आज रविवार 5 नवंबर को चार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व, जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम एवं विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के उम्मीदवारों को प्रथम चरण के परीक्षण हेतु अपने निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर सबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।