प्रमुख ऊर्जा सचिव का कलेक्टर को पत्र, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कर्मियों की चुनाव ड्यूटी की जाए निरस्त

मध्य प्रदेश के प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने रबी सीजन और विधानसभा चुनाव में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जबलपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर बिजली कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का अनुरोध किया गया है।

प्रमुख ऊर्जा सचिव ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश में गैर कृषि उपभोक्ताओं को 24×7 एवं कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 10 घंटे विद्युत प्रदाय किया जा रहा है। विद्युत प्रदाय अतिआवश्यक एवं आपातकालीन सेवा होने के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से छूट प्रदान की जाये। इस संबंध में मेरे द्वारा पूर्व में भी जिला कलेक्टरों एवं निर्वाचन अधिकारियों से अनुरोध किया गया है।

मुझे अवगत कराया गया है कि मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर मुख्यालय के अधिकांश अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

राज्य में रबी सीजन एवं आगामी विधानसभा चुनाव में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किये जाने हेतु यह अतिआवश्यक है कि निर्वाचन कार्य हेतु चुनाव ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से संलग्न सूची अनुसार कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी में छूट प्रदान करते हुए, इनकी चुनाव ड्यूटी निरस्त किये जाने के संबंध में आदेश जारी किये जायें।