Monday, May 6, 2024
Homeराष्ट्रीयMPEBTKS ने एरिया स्टोर में की लाइनमैनों के सुरक्षा उपकरणों की जांच,...

MPEBTKS ने एरिया स्टोर में की लाइनमैनों के सुरक्षा उपकरणों की जांच, अनुपयोगी निकले हैंड ग्लव्स

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के द्वारा विगत दिवस मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर के नयागांव स्थित एरिया स्टोर में लाइनमैनों के सुरक्षा उपकरणों की जांचकर क्वालिटी परखी गई। साथ ही कार्यपालन अभियंता एसके तिवारी से आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई।

तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र कंपनी के द्वारा खरीदी गई सुरक्षा उपकरण किट में रखे सुरक्षा उपकरणों जैसे हैंड ग्लव्स, प्लास्क, झूला, टेस्टर, बल्ब होल्डर, किट बैग आदि को टेबल में रखकर जांचा-परखा गया। सुरक्षा किट में शामिल लाल रंग के हैंड ग्लव्स लाइनमैनों के लिए अनुपयोगी निकले। लाल रंग के हैंड ग्लव्स पहनने के बाद लाइनमैनों से प्लास्क पकड़कर कार्य करते नहीं बनता है। लाल रंग के हैंड ग्लव्स छोड़कर सभी सुरक्षा उपकरण अच्छी क्वालिटी के हैं।

चर्चा के दौरान कार्यपालन अभियंता से पूछने पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा उपकरण जांच के लिए एक कमेटी है। उन्होंने बताया कि कंपनी के कार्यपालन अभियंता के द्वारा कमेटी बनाई गई है। एरिया स्टोर में सिर्फ उपकरणों का आदान-प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि एरिया स्टोर में नियमित कर्मचारी आठ हैं और आउटसोर्स कर्मचारी 36 हैं। जबलपुर रीजन के नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों को भी एरिया स्टोर से मांग के अनुसार विद्युत उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। इनमें पोल, ट्रांसफॉर्मर, केबल, फ्यूज वायर आदि शामिल हैं। गाड़ियों से सामान उतारने और चढ़ाने के लिए तीन क्रेन हैं। नियमित एवं आउटसोर्स कर्मी मिलकर सहयोग करते हैं।

सौहार्दपूर्ण वार्ता के दौरान पूर्व क्षेत्र कंपनी के एरिया स्टोर के कार्यपालन अभियंता एसके तिवारी एवं जूनियर इंजीनियर महेश दुबे, संघ प्रतिनिधि हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, दशरथ शर्मा, किशोर बांदेकर, अरुण मालवीय आदि उपस्थित रहे। संघ द्वारा पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि एरिया स्टोर में भी कर्मचारी जोखिमपूर्ण कार्य करते हैं, उन्हें भी जोखिम भत्ता दिया जाए।

टॉप न्यूज