Saturday, May 4, 2024
Homeराष्ट्रीयस्वस्थ रहने के लिए बिजली कार्मिक पिएं गुड की चाय और लिफ्ट...

स्वस्थ रहने के लिए बिजली कार्मिक पिएं गुड की चाय और लिफ्ट की जगह करें सीढ़ी का उपयोग, AROH समिति का सुझाव

बिजली कंपनियों के कर्मियों कार्य के दौरान स्वस्थ कैसे रहें, इस पर विचार-विमर्श करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.), एमपीपीएमसीएल जबलपुर के पत्र के अनुपालन में मध्य क्षेत्र कंपनी में AROH (Action for result in overall health) की अवधारणा के तहत एक समिति गठित की गयी है। 

समिति की प्रथम बैठक विगत दिनों आयोजित की गई, जिसमें समिति के मेहताब सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा.) अध्यक्ष, अनूप कुमार गोयल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सदस्य मनोज कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ प्रकाशन अधिकारी, सदस्य, अनिल कुमार खत्री, निदेशक (पी.डी.टी.सी.), सदस्य, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (मा.स.)-II, समन्वयक रवि शर्मा, प्रबंधक (मा. सं.) माजिद अली, सहायक राजस्व अधिकारी ने सुझाव एवं निर्देश दिये।

समिति का सुझाव का सुझाव है कि समस्त गैर तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में एक ही स्थान पर बैठकर कार्य करते है। जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों अथवा समस्या उत्पन्न होती है। कॉर्पोरेट कार्यालय में लिफ्ट के स्थान पर सीढी का प्रयोग करने का सुझाव समिति द्वारा दिया गया एवं कंपनी के समस्त कार्यालयों में लंच के दौरान अपने चेम्बर या कार्य के स्थान में ही भोजन के उपरांत कुछ कदम चलने हेतु सुझाव दिया गया।

प्रबंध संचालक (म.क्षे.) एवं मुख्य औषधालय भोपाल, ग्वालियर के स्तर पर कार्मिको हेतु महाप्रबंधक (ग्वा. क्षे.) ग्वालियर में स्वास्थ्य रक्त चाप, नेत्र परिक्षण इत्यादि शिविर समय-समय पर परिक्षण हेतु शिविर लगाए जाए, जिससे की लगाये जाने हेतु सुझाव दिया गया। समस्त कर्मचारी को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

समस्त प्रकार की कार्यालयीन बैठकों में चाय में चीनी का उपयोग किया जाता है, बिस्किट का उपयोग होता है। सुझाव दिया गया कि सभी मैदानी कार्यालयों में समस्त कार्यालयीन बैठकों में तथा यथासंभव चीनी के स्थान पर चाय में गुढ का उपयोग करे, बिस्किट के स्थान पर चने, मूंगफली इत्यादि का उपयोग करें।

समिति द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ की दिशा में प्रेरित करने हेतु मुख्य महाप्रबंधक (भो.क्षे./ग्वा.क्षे.) तथा पीडीटीसी स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया गया।

टॉप न्यूज