Saturday, June 29, 2024
Homeएमपीएमपी में स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ करने वाले उपभोक्ता के विरुद्ध...

एमपी में स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ करने वाले उपभोक्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

मंदसौर (हि.स.)। मंदसौर शहर के खानपुरा निवासी रिजवान खान पिता फरीद खान ने अपने विद्युत कनेक्शन पर लगे स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ करने के उद्देश्य से आबिद पुत्र रफीक खान निवासी नयापुरा को बुला कर मीटर को टेंपर्ड करने का प्रयास कर रहे थे उसी समय मौके पर विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी ने पहुंच कर घटना का वीडियो बना लिया।

सहायक यंत्री शहर पीयूष पंवार ने सिटी कोतवाली पुलिस थाना मंदसौर में दोनो के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 139 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है एवं मौका पंचनामा बनाकर मीटर एवं अन्य सामग्री जब्त की है। यह जानकारी सहायक यंत्री शहर पीयूष पंवार ने शनिवार को दी।

विदित हो कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 में यह प्रावधान है कि ‘अनुज्ञप्तिधारी या स्वामी की सहमति के बिना कोई इलेक्ट्रिक लाइन, सामग्री या मीटर को हटाएगा या ले जाता है या अन्यत्र जगह लगाता है, चाहे वह कार्य लाभ या अभिलाभ के लिए किया गया हो या नहीं, तो इसे विद्युत लाइनों और सामग्री की चोरी का अपराध कहा जाएगा और वह कारावास से जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा।

टॉप हेडलाइंस

टी-20 विश्व कप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे क्रिस्टोफर गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए शुक्रवार...

देश के सभी राज्यों में अगले 48 घंटे में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान

नई दिल्ली (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में सारे देश में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ...

पहले जत्थे के तीर्थयात्री पहलगाम और बालटाल से पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के...

जम्मू (हि.स.)। अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल के बालटाल से आज सुबह पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए तीर्थयात्री रवाना हुए। पहलगाम...

मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं केंचुए

मिट्टी के महत्वपूर्ण जीवों में केंचुआ एक है। केंचुए में मिट्टी की उर्वरकता बनाए रखने की क्षमता होती है । इसलिए मिट्टी की उर्वरा...

कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव होंगे जिम्मेदार: मुख्यमंत्री डॉ....

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में तुअर के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए। कोदो-कुटकी के रकबे को बढ़ाने से पानी-बिजली...

मैदानी कार्य प्रणाली का अध्ययन जनकल्याण के लिये प्रेरित करता है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त अधिकारी मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर...