अटकी लोक सेवकों के एरियर्स की प्रथम किस्त, जीपीएफ अग्रिम के देयकों की फाइलें भी अपडेट नहीं

मध्य प्रदेश में महंगाई भत्ते की प्रथम किस्त के एरियर्स के देयकों का भुगतान अक्टूबर पेड नवंबर माह में किया जाना था, इन देयकों को समय पर कोषालय में जमा तो कर दिया गया है, लेकिन फाइल जनरेट ना होने के कारण आज भी भुगतान नहीं किया जा सका है। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा प्रदेश संयोजक एसबी सिंह एवं जबलपुर जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ने जबलपुर जिला कोषालय द्वारा पारित देयकों का भुगतान ना किए जाने पर भारी रोष व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि पारित देयक कोषालय में करीबन पंद्रह दिनों से कचरे के समान पड़े हुए है, कर्मचारियों के जीपीएफ अग्रिम के देयकों की फाइलें भी अपडेट ना होना का कारण बताकर अधर में लटकाकर रखी गई है। ओवर ड्राफ्ट की समस्या या बहाना बनाकर कोषालय से कर्मचारियों को भगाया जा रहा है। इस समस्या का सामना निरंतर कर्मचारियों को करना पड़ रहा है। आर्थिक रूप से परेशान कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जबलपुर जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय, योगेश चौधरी, संतोष मिश्रा, नरेश शुक्ला, विश्वदीप पटेरिया, मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के यूएस करोसिया, देव दोनेरिया, प्रसांत सोधिया, रविकांत  दहायत, नितिन सेलेट, अजय दुबे, धीरेंद्र सिंह, मुकेश मरकाम, योगेंद्र मिश्रा, सतीश उपाध्याय, विनय नामदेव, दुर्गेश पाण्डे, शहजाद सिंह द्विवेदी, दालचंद पासी, डीके नेमा, राकेश उपाध्याय ने आवंटन की प्रत्याशा में समस्त कोषालय में पारित देयकों के भुगतान की मांग की है।