Saturday, June 29, 2024
Homeएमपीएमपी में लोकायुक्त पुलिस ने वनरक्षक को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते...

एमपी में लोकायुक्त पुलिस ने वनरक्षक को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

खरगोन (हि.स.)। इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को खरगोन जिले के भीकनगांव में एक वनरक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित वनरक्षक ने क्षेत्र के जेसीबी मालिक पर कार्रवाई की धौंस देकर रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, जेसीबी मालिक सिद्धार्थ गौड़ ने बताया कि वह वनभूमि में पट्टे की जमीन पर जेसीबी से कार्य करा रहा है। कांझर बीट के वनरक्षक राम सिटोले ने मेरी जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की धौंस देते हुए कहा कि मुझे बीस हजार रुपये दो। मैंने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में मय सबूत के दी। इसके बाद शुक्रवार को पहली किश्त दस हजार रुपये देना तय हुआ था। सुबह करीब 11 बजे मैंने जैसे ही वननरक्षक को दस हजार रुपये दिए। उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपित वनरक्षक को रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां आगे कार्रवाई की जा रही है।

टॉप हेडलाइंस

टी-20 विश्व कप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे क्रिस्टोफर गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए शुक्रवार...

देश के सभी राज्यों में अगले 48 घंटे में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान

नई दिल्ली (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में सारे देश में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ...

पहले जत्थे के तीर्थयात्री पहलगाम और बालटाल से पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के...

जम्मू (हि.स.)। अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल के बालटाल से आज सुबह पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए तीर्थयात्री रवाना हुए। पहलगाम...

मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं केंचुए

मिट्टी के महत्वपूर्ण जीवों में केंचुआ एक है। केंचुए में मिट्टी की उर्वरकता बनाए रखने की क्षमता होती है । इसलिए मिट्टी की उर्वरा...

कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव होंगे जिम्मेदार: मुख्यमंत्री डॉ....

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में तुअर के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए। कोदो-कुटकी के रकबे को बढ़ाने से पानी-बिजली...

मैदानी कार्य प्रणाली का अध्ययन जनकल्याण के लिये प्रेरित करता है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त अधिकारी मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर...