विधानसभा निर्वाचन की सूचना जारी, जबलपुर में पहले दिन कोई भी नामांकन नहीं

विधानसभा निर्वाचन की सूचना जारी होने के पहले दिन आज जबलपुर जिले जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र से कोई भी नाम-निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार आज जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया गया। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष सहित सभी स्थानीय निकायों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ किया गया।

निर्वाचन की सूचना के मुताबिक विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर शनिवार 21 अक्टूबर से सोमवार 30 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपने नाम-निर्देशन पत्र संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में दाखिल कर सकेंगे। रविवार 22 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम-निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से की जायेगी।

संवीक्षा का काम खत्म होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिये जा सकेंगे। उम्मीदवारी में नाम वापसी की अंतिम समय सीमा गुरूवार 2 नवबंर दोपहर तीन बजे निर्धारित की गई है। नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुक्रवार 17 नवबंर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। डाले गये मतों की गणना रविवार 3 दिसंबर को  सुबह 8 बजे से की जायेगी।