विधानसभा चुनाव: मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में नहीं होंगे अभ्‍यर्थियों के बूथ

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सेक्टर अधिकारियों, मतदान केंद्र प्रभारियों, बीएलओ, सचिव व जीआरएस कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि मतदान केंद्र से 100 मीटर दूरी तक किसी प्रकार के प्रचार सामग्री न रहे तथा 200 मीटर के अंदर अभ्‍यर्थियों के बूथ न हों।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में कहा कि मतदान केन्‍द्र पर फर्नीचर, विद्युत तथा प्रकाश की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था, पेयजल, महिला व पुरूष के लिये अलग-अलग साफ सुधरा शौचालय, छाया व झूलाघर की व्‍यवस्‍था आदि व्‍यवस्‍थायें सुनिश्चित हों।

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि मतदान केंद्र परिसर में ही बीएलओ का बूथ रहेगा जहां से वह वोटर्स की सहायता करेंगे। दिव्‍यांग व वृद्धजनों की सहायता के लिये सहायक रहेंगे तथा व्‍हील चेयर रखने के निर्देश दिये।