विधानसभा चुनाव: सुगम्‍य निर्वाचन हेतु जबलपुर जिला स्‍तर एवं विधानसभा स्‍तर पर समितियां गठित

जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्‍टर सौरभ कुमार सुमन ने सुगम्‍य निर्वाचन हेतु जिला स्‍तरीय एवं विधानसभा स्‍तरीय मॉनिटरिंग समितियों का गठन किया है। प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार गठित ये समितियों में मतदान के हित में निर्धारित दायित्‍वों का निर्वाहन करेंगी। सुगम्‍य निर्वाचन हेतु गठित जिला स्‍तरीय समिति के अध्‍यक्ष कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे।

चौदह सदस्‍यों की इस समिति में सीईओ जिला पंचायत, आयुक्‍त नगर निगम, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी, उपसंचालक समाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्‍वयकजिला शिक्षा केन्‍द्र, सहायक आयुक्‍त जनजातीय कार्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उपसंचालक जनसंपर्क, जिला समन्‍वयक नेहरू युवा केन्‍द्र, जिला समन्‍वयक राष्‍ट्रीय सेवा योजना, जिला समन्‍वयक मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद तथा जिला समन्‍वयक मतदाता जागरूकता समिति को सदस्‍य बनाया गया है।

इसी प्रकार विधानसभा स्‍तर पर गठित सात सदस्‍यों की मॉनीटरिंग समितियों के अध्‍यक्ष संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व होंगे। संबंधित तहसील के तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड हेतु नियुक्‍त डाईट प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सदस्‍य बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव के तहत सुगम्‍य निर्वाचन हेतु गठित जिला स्‍तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक 30 अक्‍टूबर को शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्‍यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्‍टर सौरभ कुमार सुमन करेंगे। समिति के सभी सदस्‍यों को बैठक में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिये गये है।