एनसीईआरटी द्वारा चयनित जबलपुर के 571 स्कूलों में शैक्षिक उपलब्धि सर्वे 3 नवंबर को

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार जिले की रेंडम आधार पर एनसीईआरटी द्वारा चयनित जिले के 571 शासकीय-अशासकीय शालाओं में तीसरी, छठवीं और नवमीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक उपलब्धि सर्वे 3 नवम्बर को किया जायेगा।

जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि इस हेतु पीएसएम, राज्य विज्ञान संस्थान एवं डाइट से 628 फील्ड इन्वेस्टिगेटर को नियुक्त किया गया है। फील्ड इन्वेस्टिगेटर इन चयनित विद्यालय में जाकर सर्वे कार्य करेंगे। इसके लिये उन्हें जिला स्तर पर डाइट में प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा इनके सहयोग के लिए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की भी नियुक्ति कर दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय ने सभी चयनित स्कूलों, बीआरसी, बीएसी, सीएसी, फील्ड इन्वेस्टिगेटर को सफलतापूर्वक सर्वे कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया है।