जबलपुर में निर्वाचन आयोग ने जारी किए प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर, आम नागरिक भी कर सकेंगे शिकायत

विधानसभा निर्वाचन 2023 कोस्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, पारदर्शी एवं शांति पूर्वक संपन्‍न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जबलपुर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच सामान्‍य प्रेक्षक व भारतीय राजस्‍व सेवा के चार व्‍यय प्रेक्षक नियुक्‍त किये है।

इस दौरान नागरिकों द्वारा चुनावी गतिविधि‍यों व निर्वाचन व्यय सबंधी जानकारी या शिकायतों के लिये प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर भी दिये गये है। विधानसभा पाटन के लिये के सामान्‍य प्रेक्षक श्रीमती अरूणिमा डे, जिनका मोबाइल नंबर 9009978194 है। विधानसभा क्षेत्र बरगी एवं जबलपुर पूर्व के लिये सामान्‍य प्रेक्षक सुहर्ष भगत, जिनका मोबाइल नंबर 7746009972 है।

विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्‍तर एवं केंट के लिये सामान्‍य व्‍यय प्रेक्षक सौरभ जैन, जिनका मोबाइल नंबर 9584009957 है। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम और पनागर के लिये सामान्‍य व्‍यय प्रेक्षक सुश्री आकांक्षा रंजन, जिनका मोबाइल नंबर 9009938491 है। विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के लिये सामान्‍य व्‍यय प्रेक्षक मनीष कुमार बंसल, जिनका मोबाइल नंबर 9522268331 है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के ये पांचो प्रेक्षक सर्किट हाउस क्रमांक-एक में ठहरे हैं।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र पाटन और जबलपुर पूर्व के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक कुमार आदित्य को मोबाइल नम्बर 6263438210 पर नागरिकों द्वारा इन विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय सबंधी जानकारी या शिकायत दी जा सकेगी।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरगी एवं जबलपुर पश्चिम के व्यय प्रेक्षक अभिषेक यादव को मोबाइल नम्बर 6261365979 पर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  पनागर एवं सिहोरा के व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी को मोबाइल नम्बर 6268306169 पर तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट एवं जबलपुर उत्तर के व्यय प्रेक्षक पियुष भारद्वाज को मोबाइल नम्बर 6268398626 पर नागरिकों द्वारा सबंधित विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के चुनावी खर्च सबंधी जानकारी या शिकायत दी जा सकेगी।

भारतीय राजस्व सेवा के ये चारों अधिकारी सर्किट हाउस क्रमांक-दो में ठहरे हैं। सर्किट हाउस में मौजूदगी के दौरान नागरिकों द्वारा सबंधित सामान्‍य व व्यय प्रेक्षक से भेंटकर भी निर्वाचन संबंधी व व्यय के बारे जानकारियां या शिकायत दी जा सकती है।