राज्य शिक्षा केंद्र के फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स ने जाना NCERT द्वारा चयनित जबलपुर के स्कूलों का शैक्षणिक स्तर

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शिक्षा के स्तर को जानने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार जिले की रेंडम आधार पर एनसीईआरटी द्वारा चयनित 398 शासकीय तथा 571 अशासकीय शालाओं के तीसरी, छठवीं एवं नवमीं अध्ययनरत 15 हजार 316 बच्चों ने आज शुक्रवार को आयोजित भाषा एवं गणित विषय की शैक्षिक उपलब्धि सर्वे में सहभागिता की।

जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा के अनुसार सर्वे हेतु पीएसएम, राज्य विज्ञान संस्थान एवं डाइट से 628 फील्ड इन्वेस्टिगेटर को नियुक्त किया गया था। जिन्होंने इन चयनित विद्यालय में पहुंच कर सर्वे कार्य किया।

इन फील्ड इन्वेस्टिगेटर को जिला स्तर पर डाइट में प्रशिक्षण दिया गया था एवं इनके सहयोग के लिए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की भी नियुक्ति की गई। साथ ही सभी चयनित स्कूलों को सुबह 7 बजे खोलने के निर्देश जारी किये गए थे तथा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए थे।