जबलपुर कलेक्‍टर ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

जबलपुर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने आज जेएनकेव्‍हीव्‍ही परिसर में सभी रिटर्निंग अधिकारी व नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा की।

इस दौरान उन्‍होनें सामग्री वितरण के दौरान ईव्‍हीएम के साथ दी जाने वाली सामग्रियों की जानकारी देकर कहा कि समुचित रूप से मतदान सामग्री का वितरण सुनिश्चित करायें। एएसडी को प्राथमिकता पर रखकर कार्य करें। समीक्षा के दौरान पोस्‍टल बेलट, ईव्‍हीएम, व्‍हीव्‍हीपेट, बस रूट, कानून व व्‍यवस्‍था, मॉकपोल, मतदान प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्‍तार से चर्चा की। 

उन्‍होनें कहा कि सामग्री वितरण के दौरान मतदान दलों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए समग्री वितरण स्‍थल पर प्रॉपर साइनेज रहें। ताकि मतदान कर्मियों को पता चले कि किसे कहां जाना है। उन्‍होनें कहा कि इस दौरान रिजर्व दल, डिकोडिंग, फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर की व्‍यवस्‍था रहे। साथ ही कहा कि हर सेक्‍टर ऑफिसर के साथ एक डॉक्‍टर रहे। हर बूथ पर आशा कार्यकरता मेडिकल किट के साथ रहे। इतना ही नहीं सामग्री वितरण व वापसी स्‍थल परिसर पर मेडिकल फैसिलिटी सेंटर स्‍थापित करने के निर्देश दिये।

निर्वाचन व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में चर्चा के दौरान उन्‍होनें कहा कि मतदान दल को लाने व ले जाने के लिये रूट अनुसार बसों की समुचित व्‍यवस्‍था रहे। मतदान के दौरान वेबकास्टिंग की व्‍यवस्‍था भी करने के निर्देश दिये गये। कलेक्‍टर ने कहा कि प्रचार समाप्ति के तुरंत बाद चिन्हित वरनरेबल तथा क्रिटिकल क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करें, मतदान केन्‍द्र के 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार का प्रचार सामग्री न रहे। शिकायतों के निराकरण के लिये सभी अधिकारी तत्‍पर रहें। साथ ही कम्‍यूनिकेशन प्‍लान को सशक्‍त रखें।

बैठक में मतदान सामग्री की वापसी की व्‍यवस्‍थाओं पर भी चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह तथा जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर स्‍वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्‍टर शेर सिंह मीणा व नाथूराम गौंड सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।