कार्तिक पूर्णिमा नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा: अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

जबलपुर में नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा पर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये हैं।

श्रीमती सिंह ने कहा कि नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा के दौरान केवल सरस्वतीघाट और लम्हेटाघाट में पर्याप्त संख्या में नाव लगाई जायें बल्कि इन नावों का फिटनेस टेस्ट हो, नाविकों के नाम पता और नम्बर लिये जायें तथा नावों में लाइफ जैकेट सहित सुरक्षा उपकरण भी रहें। उन्होंने घाटों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की तैनाती की हिदायत भी बैठक में दी।

अपर कलेक्टर ने नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा के दौरान श्रृद्धालुओं के नावों का किराया भी पूर्व से तय कर लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि नावों में किसी भी हालत में क्षमता से अधिक लोग सवार न हों अधिकारियों को यह हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। बैठक में नर्मदा पंचकोषी यात्रा के दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने तथा कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिये गये।

इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती तथा एनसीसी कैडेट एवं एन एस एस के स्वयं सेवक भी श्रृद्धालुओं की सहायता के लिये तैनात करने कहा गया। अपर कलेक्टर ने एसडीआरएफ की टीमों को भी घाटों पर तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा के प्रांरभिक स्थल के साथ-साथ सरस्वती एवं लम्हेटाघाट में दोनों ओर चिकित्सा दल तैनात करने की हिदायत भी दी।

अपर कलेक्टर ने परिक्रमा प्रारंभ स्थल हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से लेकर बैनगंगा पुल के नीचे के रास्ते को तथा सिद्धनमाता के आश्रम के आगे नीचे उतरने वाले मार्ग के पास गड्ढे भरने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, बैरीकेटिंग एवं प्रकाश के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने पर जोर देते हुये पानी के टैंकर एवं अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।

अपर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने परिक्रमा के दौरान विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी। उन्होंने नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिये पनागर, कटंगी, रांझी, बरगी, बरेला और जबलपुर शहर के विभिन्न स्थानों से मेट्रो बसों के संचालन के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में एसडीएम गोरखपुर एवं एसडीएम शहपुरा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा समिति भेड़ाघाट के संरक्षक डॉ सुधीर अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष डॉ शिवशंकर पटैल एवं संयोजक शिरीष अग्रवाल एडव्होकेट भी मौजूद थे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवम्बर को सुबह 8:30 बजे हरे कृष्णा आश्रम बेनगंगा पुल के पास भेड़ाघाट से प्रारंभ होगी।