ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक की उपाध्यक्ष बनी मंजू मलार, संगठन करेगा एथलेटिक मीट का बहिष्कार

जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया द्वारा मिल एथलेटिक मीट का आयोजन पहली बार खमरिया ओलंपिक ग्राउंड में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी यूनियन एवं फेडरेशन को आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि मिल द्वारा आयोजित स्थापना दिवस का विरोध लगातार सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक करती आ रही है और सरकार द्वारा बनाए गए कार्पोरेशन का भी विरोध लगातार इंटक ने किया है।

यूनियन के महामंत्री राकेश रंजन ने बताया कि मिल एथलेटिक मीट के किसी भी कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक एवं एससी-एसटी काउंसिल भाग नहीं लगी।

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक की कार्यकारिणी में आज श्रीमती मंजू मल्हार को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। वर्तमान में खमरिया की यूनियनों में यह पहला अवसर है कि कोई महिला यूनियन की कार्यकारिणी में सम्मिलित हुई है।

यूनियन के आनंद शर्मा, अमित चौबे, राकेश रंजन, अखिलेश पटेल, राकेश जायसवाल, हृदेश यादव, अनिल गुप्ता, सुबोध खरवार, सीताराम सिलावट, ऋषि राम, सोन सिंह मरावी, हृदेश यादव, एकनाथ शिल्के, रूद्र राहुल चौबे, मुकेश विनोदिया, रोहित सेठ, मुकेश कुमार मुखिया, संतोष सिंह, धर्मेंद्र रजक, कँवरपाल, बलवान सिंह, मनोज अहिरवार, धर्मेंद्र कोरी, जीवन सिंह, विनीत यादव, अजय गौतम, राजेंद्र मीणा, राम कुमार मरकाम, राहुल पटेल, ध्रतेश कुमार, रामरतन विनोदिया, रवि रंजन, जगदीश विटोरिया ने स्वागत किया।