पूर्व प्रमाणन कराये बिना सोशल मीडिया पर विज्ञापन प्रसारित करने वाले जबलपुर के 13 प्रत्याशियों को जारी होगा नोटिस

विधानसभा चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों को पूर्व प्रमाणन कराये बिना सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर विज्ञापन प्रसारित करने के कारण जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी ने नोटिस जारी करने की अनुशंसा रिटर्निंग अधिकारियों से की है।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के सोशल मीडिया सेल द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यू-ट्यूब् जैसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित राजनैतिक विज्ञापनों पर चौबीस घण्टे नजर रखी जा रही है।  

जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति द्वारा जिन उम्मीदवारों को नोटिस जारी करने की अनुशंसा रिटर्निंग अधिकारियों को की गई है, उनमें पाटन विधानसभा क्षेत्र के दो, बरगी का एक, जबलपुर पूर्व के दो, जबलपुर उत्तर के दो, जबलपुर केण्ट के दो, जबलपुर पश्चिम के दो एवं पनागर विधानसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवार शामिल हैं।

जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटिरंग कमेटी द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों को सोशल मीडिया की करीब 50 लिंक्स भी भेजी गई र्है जिनमें पूर्व प्रमाणन कराये बिना राजनैतिक विज्ञापन प्रसारित किये जा रहे हैं। बिना पूर्व प्रमाणन के प्रसारित राजनैतिक विज्ञापनों का खर्च भी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा में जोड़ा जायेगा।