मतदाता जागरूकता अभियान: रेलवे कर्मचारियों ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पश्चिम मध्य रेलवे कोचिंग डिपो जबलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं कोचिंग डिपो ऑफिसर स्वप्निल पाटिल के नेतृत्व में डिपो में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को शतप्रतिशत मतदान करने एवं अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान बड़ी संख्या में पुरुष कर्मचारियों के साथ- साथ महिला कर्मचारी भी उपस्थित रही। सभी ने उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता हेतु  जिला प्रशासन द्वारा बनाये हुए सेल्फी पॉइंट में सेल्फी भी ली। जिला स्वीप समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन विषयक रोचक प्रश्न पूछकर सही जवाब देने वाले लोकसेवकों को पुरुस्कृत किया जाकर निर्वाचन में उनकी रूचि बढ़ाये जाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में महिला वोटर टर्न आउट के बारे में चर्चा की जाकर उपस्थित महिला मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान तथा अन्यों को प्रेरित करने की बात कही गई। उपस्थित रेलवे अधिकारियों ने जबलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के इस प्रयास को अभूतपूर्व निरुपित किया तथा जिला प्रशासन के इस नवाचार की मुक्त कंठ से सराहना की।