Sunday, June 30, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुरवासियों को मिलेगी छोटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट तक जाने के लिए...

जबलपुरवासियों को मिलेगी छोटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की सुविधा, रेलवे वापस करेगा जमीन

जबलपुर (हि.स.)।। छोटी लाइन फाटक गोरखपुर से ग्वारीघाट तक जाने वाली नैरो गेज की जमीन अब शीघ्र ही जबलपुर की जनता के लिए ग्वारीघाट जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग एवं अन्य विकास कार्यों के लिए उपलब्ध होगी, इस जमीन के उपयोग के लिए रेलवे द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है, यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जिला प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियो के साथ सर्किट हाउस क्र 01 में हुई बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

लोक निर्माण मंत्री सिंह ने बताया जबलपुर से गोंदिया की बहुप्रतीक्षित ब्रॉडगेज लाइन कार्य पूरा होने के बाद हाऊबाग रेलवे स्टेशन गोरखपुर से ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन तक जिस जमीन पर नैरो गेज रेल लाइन थी अब उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है और मेरा प्रयास था कि इस जमीन का उपयोग जबलपुर की जनता कर सके इसके लिए दिल्ली के रेल मंत्री से पूर्व में चर्चा की थी जिस पर उन्होंने अधिकारियो को इस कार्य हेतु निर्देशित किया था, गुरूवार को इस संदर्भ में जिला कलेक्टर, डीआरएम पश्चिम मध्य रेल, आयुक्त नगर निगम एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

सिंह ने बताया बैठक में नैरो गेज की जमीन के हस्तांतरण, उसके विकास कार्य आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई और रेलवे ने इस बात पर सैद्धांतिक सहमति दी है कि उक्त जमीन का उपयोग राज्य शासन जनता के हित हेतु कर सकता है। सिंह ने बताया नैरो गेज की जमीन के एवज में राज्य शासन गधेरी में रेलवे को जमीन देने तैयार था किंतु रेलवे ने पूर्व इस जमीन को लेने से आपत्ति थी रेलवे उस जमीन को नही लेना चाहता था किंतु आज की बैठक में हुई विस्तृत चर्चा के आधार पर रेलवे उस जमीन को लेने पर सहमति दे सकता है और आज की बैठक में यह भी चर्चा हुई कि यदि राज्य शासन इस जमीन का उपयोग जनहित में करना चाहता है तो कर सकता है पर इसका मालिकाना हक रेलवे के पास ही रहेगा।

बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना, डीआरएम विवेक शील, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, एसई लोक निर्माण विभाग एससी वर्मा के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टॉप हेडलाइंस

कम लागत में कृषि उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होगा नया कॉम्पैक्ट यूटिलिटी ट्रैक्टर

एक नया विकसित कॉम्पैक्ट, किफायती और आसानी से चलने वाला ट्रैक्टर छोटे और सीमांत किसानों को लागत कम रखते हुए कृषि उत्पादकता बढ़ाने में...

Camouflaging as a dead enzyme VEGFR1 holds key to medical solutions for colon and...

Researchers have decoded the molecular mechanism in which a cell surface receptor belonging to the family of enzymes that bind growth factors, regulate cell...

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी किया टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास...

नई दिल्ली (हि.स.)। रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में हराकर विश्व कप जीतने के...

टी20 विश्वकप का खिताब जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

नई दिल्ली (हि.स.)। टी20 विश्वकप जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि इस...

विराट कोहली ने की टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

दिल्ली (हि.स.)। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दूसरी बार विश्व विजेता बनने की खुशी के साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आंखें...

भारत बना टी20 विश्व कप चैम्पियन, फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन...

बारबाडोस (हि.स.)। वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया है। इस जीत के...

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी

भोपाल (हि.स.)। राजधानी भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह पिछले दो माह में...

मददगार मुख्यमंत्री ने खोल दिया सरकारी खजाना, पांच माह के बच्चे को मिला नया...

भोपाल (हि.स.)। भारतीय संस्कृति ने जीवन-मरण और आत्मा के प्रकाश के बारे में जितना अधिक गहराई से बताया है, फिलहाल वहां तक आधुनिक विज्ञान...

जबलपुर की श्रीमती मोहनी मोघे को शास्त्रीय नृत्य के लिए मिला शिखर सम्मान

मध्यप्रदेश सरकार संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय शिखर सम्मानों की घोषणा की गई है। इस सूची में जबलपुर की श्रीमती मोहनी मोघे...