Saturday, June 29, 2024
Homeएमपीलोकसभा चुनाव: जबलपुर में तैयारियां पूरी, गणना कर्मियों को सुबह पता चलेगा...

लोकसभा चुनाव: जबलपुर में तैयारियां पूरी, गणना कर्मियों को सुबह पता चलेगा किस टेबल पर करानी है मतगणना

जबलपुर (लोकराग)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जबलपुर संसदीय क्षेत्र के मतों की गणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्‍वविद्यालय परिसर में की जायेगी। मतगणना स्थल पर मतगणना की सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर प्रात: 7 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए ईव्हीएम मशीनों को गणना टेबल तक पहुंचाने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्ट्रॉग रूम को मतगणना के दिन 4 जून की सुबह 8 बजे निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में खोला जायेगा। इसी समय डाक मतपत्रों के स्ट्रांग रूम को भी आयोग के प्रेक्षकों की उपस्थिति में खोला जायेगा। स्ट्रांगरूम को खोले जाने की सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को दी गई है। डाक मतपत्र एवं ईव्हीएम के स्ट्राँग रूमों को खोले जाने के समय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, उम्मीदवार एवं उनके निर्वाचन अधिकारी मौजूद रह सकेंगे।

लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर्स को सुबह मतगणना स्थल पहुंचने पर ही पता चलेगा कि उन्हें किस टेबल पर मतों की गणना करनी है। आयोग के निर्देशों के मुताबिक गणना कर्मियों को किस टेबल पर मतगणना इसके आदेश उन्हें तीसरे और अंतिम दौर के रेण्डमाइजेशन के बाद ही सौंपे जायेंगे। तीसरे और अंतिम दौर का रेण्डमाइजेशन सुबह 5 बजे सर्किट हाउस में आयोग के प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगा। गणना कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पहुंचने तथा ड्यूटी आदेश प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। 

सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना केंद्र के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा, ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति गणना केंद्र के अंदर न जा सके। एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट को पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ पुलिस की सुरक्षा घेरे के साथ नियुक्त किया जाएगा, ताकि वह मतगणना केंद्र में प्रवेश को नियंत्रित कर सकें। मतगणना स्थल में पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

अधिकृत व्यक्ति ही कर सकेंगे प्रवेश

मतगणना हाल में अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा, इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध कर्तव्‍यारूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व यह भी देख लेने को कहा गया है कि अधिकृत व्यक्तियों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति हाल में उपस्थित न हो।

मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा

मतगणना स्थल परिसर में प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के एजेंटो, एवं मतगणना में संलग्न किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सभी के लिए मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए कक्ष निर्धारित

जबलपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा की मतगणना के लिए जवाहरलरल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्‍चर इंजीनियरिंग भवन के चार-चार कक्षों का इस्तेमाल किया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम, पनागर और सिहोरा की मतगणना प्रशासनिक भवन में अलग-अलग कक्षों में होगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व एवं जबलपुर उत्तर के मतो की गणना कॉलेज ऑफ एग्रीकल्‍चर इंजीनियरिंग भवन में अलग-अलग कक्षों में की जायेगी।

गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना टेबल पर प्रथम पंक्ति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। उसके बाद रजिस्टर्ड दलों के गणना अभिकर्ता तथा उनके पीछे निर्दलीय प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। मतगणना अभिकर्ता को जिस टेबिल के लिए अभिज्ञान पत्र जारी किया जाएगा वे उसी टेबिल पर बैठेंगे।

मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर

विधानसभा चुनाव की मतगणना के कव्हरेज के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है।

मतगणना स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था

मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए व्यवस्था निर्धारित की गई है। कृषि विश्‍वविद्यालय परिसर स्थित इंडियर कॉफी हाउस के गेट से मतगणना कर्मी एवं उम्‍मीदवारों के अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे। उनके वाहनों की पार्किंग की व्‍यवस्‍था भी कॉफी हाउस से लगे मैदान में की गई है। मीडिया कर्मी भी काफी हाउस के आगे वाले गेट से प्रवेश करेंगे।

मतगणना की शुरूआत डाकमतों की गिनती से होगी

मतगणना की शुरूआत डाकमत पत्रों की गणना से होगी। लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डले मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा । निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ई.व्ही.एम. के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा ईव्‍हीएम एवं डाक मतपत्रों की गणना के लिए रिजर्व सहित करीब 550 कर्मचारियों अधिकारियों को तैनात किया गया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच डाक मतपत्रों की पेटियों को मतगणना स्‍थल शिफ्ट

लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिये डाक मतपत्रों की पेटियों को आज सोमवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्‍वविद्यालय परिसर स्थित मतगणना केन्‍द्र शिफ्ट किया गया। डाक मतपत्रों की पेटियों को मतगणना स्‍थल ले जाने के पहले शाम 5 बजे कलेक्‍ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लॉक को राजनैतिक दलों एवं उम्‍मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला गया। इस अवसर पर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। डाकमतपत्र की मतपेटियों को विशेष वाहन से पुलिस अभिरक्षा में मतगणना स्‍थल ले जाया गया और वहां इन्‍हें राजनैतिक दलों एवं उम्‍मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच इनके लिए अलग से बनाये गये स्‍ट्रांग रूम में रखा गया। डाक मतपत्रा की पेटियों को कोषागार में मतगणना स्‍थल तक ले जाने और स्‍ट्रांग रूम में रखे जाने की समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

टॉप हेडलाइंस

टी-20 विश्व कप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे क्रिस्टोफर गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए शुक्रवार...

देश के सभी राज्यों में अगले 48 घंटे में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान

नई दिल्ली (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में सारे देश में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ...

पहले जत्थे के तीर्थयात्री पहलगाम और बालटाल से पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के...

जम्मू (हि.स.)। अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल के बालटाल से आज सुबह पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए तीर्थयात्री रवाना हुए। पहलगाम...

मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं केंचुए

मिट्टी के महत्वपूर्ण जीवों में केंचुआ एक है। केंचुए में मिट्टी की उर्वरकता बनाए रखने की क्षमता होती है । इसलिए मिट्टी की उर्वरा...

कृषि उपज मंडी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सचिव होंगे जिम्मेदार: मुख्यमंत्री डॉ....

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में तुअर के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए। कोदो-कुटकी के रकबे को बढ़ाने से पानी-बिजली...

मैदानी कार्य प्रणाली का अध्ययन जनकल्याण के लिये प्रेरित करता है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त अधिकारी मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर...