राजस्व वसूली के साथ बिजली चोरी रोकें अभियंता व कार्मिक, अन्यथा कार्यवाही के लिए रहें तैयार: संजय दुबे

मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने रीवा में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के रीवा रीजन की समीक्षा बैठक में विद्युत चोरी रोकने  और राजस्व संग्रहण में वृद्धि और 20 बड़े बकायादारों से शतप्रतिशत वसूली के निर्देश दिए।

इस दौरान कम्पनी के प्रबंध संचालक वी. किरण गोपाल, ऊर्जा व‍िभाग के  उपसचिव जाहिद अजीज खान, रीवा रीजन के मुख्य अभियंता देवेन्द्र कुमार सहित कम्पनी के वरिष्ठ अभियंता मौजूद थे। 

प्रमुख सचिव ऊर्जा ने निर्देश दिए कि मिश्रित फीडरों में समय पर सुधार किये जायें व सिंगल फेसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन हो। उन्होंने लाइन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के साथ कार्य करने हेतु समझाइश दी।

संजय दुबे ने कहा कि किसी भी कार्य में चाहे वो सुधार से संबंधित हो या वसूली से संबंधित हो लापरवाही बरतने पर संबंधित लाईन कर्मचारियों के साथ साथ संबंधित अभियंताओं पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। लाइन लॉस के दृष्टिगत बिजली चोरी के रोकथाम पर विशेष अभियान चलाने हेतु मुख्य महाप्रबंधक प्रवर्तन को निर्देशित किया गया।

संजय दुबे ने मनगवां टाउन में चेक किये बिजली कनेक्शन

इसके पहले उन्होंने संभाग अंतर्गत मनगवां, कटरा बाजार में कनेक्शनों का निरीक्षण किया तत्पश्चात त्योंथर में किसानों एवं उपभोक्ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। संजय दुबे ने उन्हें समय पर विद्युत बिल जमा करने हेतु समझाइश दी। उन्होंने कहा आप समय पर बिजली बिल जमा करें, आपको गुणवत्तापूर्ण बिजली 24 घण्टे प्रदाय की जाएगी।