नेक्स्ट जनरेशन बिलिंग सॉफ्टवेयर से विद्युत कंपनी को प्रतिवर्ष ढ़ाई करोड़ की बचत

मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कंपनी मुख्यालय के एचटी ई-बिलिंग सेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उच्चदाब उपभोक्ताओं के विद्युत देयक मेसर्स टीसीएस कंपनी द्वारा विकसित एवं संचालित सीसीएनव्ही सॉफ्टवेयर द्वारा तैयार किये जाते थे, जिसके लिए कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष लगभग ढाई करोड़ रूपये का भुगतान मेसर्स टीसीएस कंपनी को किया जाता था।

अब कंपनी के उच्चदाब उपभोक्ताओं के देयक तैयार करने हेतु कंपनी मुख्यालय के एचटीई-बिलिंग सेल द्वारा इनहाउस एनजीबी (नेक्स्ट जनरेशन बिलिंग) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। जिससे वर्तमान में उच्चदाब उपभोक्ताओं के देयक तैयार किये जा रहे हैं ताकि बिलिंग सॉफ्टवेयर के वार्षिक रख-रखाव में होने वाले खर्च की कमी से कंपनी को करोड़ो रूपये की बचत हुई है।