Saturday, June 29, 2024
HomeएमपीMPEBTKS की मांग: जो ठेका कंपनी आउटसोर्स कर्मियों का इलाज नहीं करवा...

MPEBTKS की मांग: जो ठेका कंपनी आउटसोर्स कर्मियों का इलाज नहीं करवा सकती उसका ठेका तत्काल हो निरस्त

जबलपुर (लोकराग)। बिजली कंपनी के अधिकारी आउटसोर्स कर्मियों की जान जोखिम में डालकर किस तरह से नियम विरुद्ध करंट का कार्य करवाते हैं, इसकी एक बानगी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत नरसिंहपुर में उस समय देखने को मिली जब एक ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद उसे बदलकर नये ट्रांसफार्मर में डिओ फ्यूज लगाने नियमित कर्मचारी के विरुद्ध आउटसोर्स कर्मी को ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 16 जून को नरसिंहपुर ग्रामीण डीसी का ट्रांसफार्मर जल गया था, दोपहर 3 बजे बिजली सप्लाई बंद करके दूसरा ट्रांसफार्मर डीपी के ऊपर चढ़ा कर 11 केवी का डिओ फ्यूज आउटसोर्स कर्मी अशोक सराठे उम्र 35 वर्ष लग रहा था, उसी समय अचानक बिजली चालू होने से वो करंट की चपेट में आ गया।

करंट लगने की वजह से आउटसोर्स कर्मी 20 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा। घटनास्थल पर मौजूद सहयोगियों के द्वारा अशोक सराठे का तत्काल नरसिंहपुर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। कर्मी के स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबलपुर में प्राइवेट हॉस्पिटल में आउटसोर्स कर्मी अशोक सराठे को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।

डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि दाहिने हाथ, रीढ़ की हड्डी एवं पसली में फैक्चर हो गया है। पूर्व क्षेत्र कंपनी के लिए अशोक सराठे को उर्मिला प्राइवेट कंपनी के द्वारा नियुक्त किया गया था। कर्मी को करंट लगने के बाद भी आज तक ठेकेदार देखने तक नहीं आया और ना ही इलाज के लिए सहायता राशि दी गई। कर्मी के ऊपर अचानक इतनी बड़ी विपदा आने पर उसके परिवार के द्वारा अभी तक ₹40000 इलाज में खर्च कर दिए गए हैं।

संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, पवन यादव, संदीप यादव, शशि उपाध्याय, ख्याली राम, राम शंकर, अमीन अंसारी आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि जो ठेका कंपनी आउटसोर्स कर्मियों का इलाज नहीं करवा सकती उसका ठेका तत्काल निरस्त किया जावे एवं पूर्व क्षेत्र कंपनी के द्वारा आउटसोर्स कर्मी का इलाज करने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।

टॉप हेडलाइंस

If any irregularities are found in the Krishi Upaj Mandi, the concerned secretary will...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में तुअर के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाए। कोदो-कुटकी के रकबे को बढ़ाने से पानी-बिजली...

मैदानी कार्य प्रणाली का अध्ययन जनकल्याण के लिये प्रेरित करता है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त अधिकारी मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर...

शिक्षा विभाग के मूल में शिक्षक और विद्यार्थी हैं, अत: हमारा हर कार्य उनकी...

मध्यप्रदेश के राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के नव नियुक्त संचालक हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों...

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट: शैफाली वर्मा ने लगाया दोहरा शतक, मंधाना ने खेली शतकीय...

चेन्नई (हि.स.)। यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली...

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की शानदार शुरूआत, प्रभास की फिल्म ने तोड़े अपने ही...

इस साल की बहुप्रतीक्षित और बिग बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दुलकर...

मार्केट कैप के मामले में सबसे आगे भारतीय शेयर बाजार, पहली तिमाही में 13.8...

नई दिल्ली (हि.स.)। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपीटलाइजेशन) के मामले में भारतीय शेयर बाजार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान दुनिया भर के...