Tuesday, September 17, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमपी में सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर 44 अधिकारियों...

एमपी में सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर 44 अधिकारियों पर लगा अर्थदण्ड

सिवनी (हि.स.)। सिवनी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संस्कृति जैन ने बुधवार को सी.एम. हेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक समय से लंबित तथा लेवल आफिसर द्वारा शिकायतों को नियमित अडेंट नहीं किया जाना एवं लेबल अधिकारी द्वारा बिना निराकरण दर्ज कर अनिराकृत शिकायतें ,शिकायतें अगले लेबल पर पहुंचना जैसी लापरवाही पाए जाने पर कुल 44 लेवल ऑफिसर पर प्रति शिकायत राशि 100 रुपये के मान से 9200 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित करने के आदेश जारी किए हैं।

कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार अर्थदण्ड अधिरोपित में मुकेश कुमरे कनिष्ठ अभियंता पर 100 रुपये, संदीप डोडे सहायक अभियंता पर 100 रुपये, कृष्णराज सिंह परतेती जिला विपणन अधिकारी पर 300 रुपये, व्हीपी चौधरी कार्यपालन यंत्री पर 600 रुपये, चंद्रकिशोर भवरे मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर 200, वेदप्रकाश पुरी गोस्वामी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर 200, जयंत सिंह देशमुख सहायक यंत्री पर 100, राकेश कुमार दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पर 200, श्रृद्धा सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घंसौर पर 400, ओमकार सिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पर 100, एम के चौरसिया सहायक प्रबंधक पर 200, उपेन्द्र प्रसाद मिश्र कार्यपालन यंत्री पर 100, रेखा देशमुख मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी पर 300, देवेश बाथम जिला परिवहन अधिकारी पर 100, डॉ. ज्योतिबाला जैन पशु चिकित्सा अधिकारी पर 100, विकेश बिसेन सहायक संचालक पर 100, उषा मैराल परियोजना अधिकारी पर 100, श्वेता जुनेजा सीडीपी ओ पर 300, राजश्री मेश्राम सी डी पी ओ पर 200, हंसा धरडे बाल विकास परियोजना अधिकारी पर 100, मीना दशरिये तहसीलदार पर 200, अमृत लाल धुर्वे तहसीलदार पर 400, बाबूलाल पनिका अनुविभागीय अधिकारी पर 100, लक्ष्मण सिंह मडलोई सहायक यंत्री पर 200, मुकेश कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी पर 100, पूनम तुरकर अनुविभागीय अधिकारी पर 100, शंकर लाल विश्वकर्मा प्रबंधक पर 200, डॉ. केसी मेशराम सी एम एच ओ पर 200, डॉ. भारती सोनकेशरिया विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पर 600, डॉ. अभिषेक रायकवार विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पर 100, डॉ. अमृत लाकरा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पर 800, डॉ. विनोद कुमार नावकर सिविल सर्जन पर 700, डॉ. राजेन्द्र कुमार विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पर 100, ब्रजेश पाण्डे वन क्षेत्रपाल वन परिक्षेत्र अधिकारी पर 100, आशुतोष चंद्रवंशी परिक्षेत्र अधिकारी पर 100, उत्तम मिश्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी पर 100, कविता पंद्रे टेक्स ऑफिसर पर 200, शैलेष जैन सहायक आबकारी आयुक्त पर 100, अर्जुन सिंह विष्ट रीजनल मेनेजर पर 200, के के सोनी महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक पर 400, प्रभुदयालनाग बीआरसीसी पर 100, बीडी बरकडे विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर 200, एसएस कुमरे डीईओ पर 100, महेन्द्र सिंह सैयाम सहायक संचालक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर 100 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। आदेशानुसार अधिरोपित अर्थदण्ड की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला सिवनी खाते में जमा करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर