Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीएमपी में अब तक बरस चुका है 70 प्रतिशत पानी, आज भी...

एमपी में अब तक बरस चुका है 70 प्रतिशत पानी, आज भी 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश में मानसूनी सीजन में अब तक 70 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। भोपाल, जबलपुर सहित 11 जिलों में सीजन का 80 प्रतिशत तक पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 40 इंच बारिश हो चुकी है। आज रविवार को भी ग्वालियर समेत 7 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 12, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में गरज-चमक और बूंदाबांदी का अनुमान है। 14 अगस्त के बाद सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को भी बारिश हुई। बैतूल में पौन इंच पानी गिर गया। सतना, सीधी, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भी बारिश हुई। प्रदेश में हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें, तो जबलपुर और भोपाल संभाग के सभी जिलों में अब तक की सामान्य बारिश से ज्यादा पानी गिर चुका है। भोपाल, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, सागर और बालाघाट में 30 इंच या इससे अधिक बारिश हो चुकी है। मंडला में आंकड़ा 40 इंच से अधिक है। मंडला की सामान्य बारिश 47 इंच है।

लगातार तेज बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकांश डैम 80 प्रतिशत से ज्यादा भर चुके हैं। चूंकि, बड़े डैमों में पानी का लेवल तय रखना पड़ता है, इसलिए इनके गेट भी खुल चुके हैं। कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा समेत कई डैम के गेट खुल चुके हैं। आने वाले दिनों में तेज बारिश होने से डैम के गेट फिर से खोल दिए जाएंगे।

इस संबंध में मौसम विभाग के वैज्ञान‍िक श‍िवांक बाकोड़े ने बताया क‍ि मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिय, रतनगढ़, शिवपुरी, गुना, डिंडोरी, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, महेश्वर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में मध्यम बारिश के साथ श्योपुर-कलां में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं सतना, चित्रकूट, नीमच के साथ-साथ मंडला, कान्हा, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्ना, पेंच छिंदवाड़ा, उमरिया, बांधवगढ़, शहडोल, बाणसागर बांध, अनूपपुर, अमरकंटक, निवाड़ी, ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना में हल्की बारिश हाेगी। इसके अलावा मैहर, अशोकनगर, विदिशा, उदयगिरि, दमोह, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, रायसेन सांची भीमबेटका, बुरहानपुर, बड़वानी बावनगजा, अलीराजपुर, धार, मांडू, इंदौर, उज्जैन,महाकालेश्वर, पूर्वाह्न में रतलाम, धोलावाड, मंदसौर, गांधीसागर बांध, सीहोर में भी हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर