Saturday, October 12, 2024
Homeमध्यप्रदेशकरंट का कार्य करने वाले सभी बिजली कर्मियों को मिले जोखिम भत्ता

करंट का कार्य करने वाले सभी बिजली कर्मियों को मिले जोखिम भत्ता

मध्यप्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को पत्र लिखकर मांग की है कि जोखिमपूर्ण कार्य करने वाले समस्त कर्मचारी चाहे संविदा हो, आउटसोर्स हो या फिर नियमित कर्मचारी हो, जो भी जोखिम पूर्ण कार्य करते हैं उन्हें जोखिम भत्ता प्रदान किया जाए।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में नियमित कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मचारी को तो जोखिम भत्ता प्रदान किया जा रहा है, परंतु जोखिम पूर्ण कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों को जोखिम भत्ता नहीं दिया जा रहा।

एलके दुबे ने कहा कि ऊर्जा विभाग ने जोखिम भत्ता दिए जाने का जो आदेश जारी किया है, उसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा विसंगति उत्पन्न कर दी गई है, अतः एक समान कार्य के लिए एक समान लाभ दिया जाना आवश्यक है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर