Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीडॉग की जगह पैंथर की क्षमता वाले कंडक्टर से मिलेगी ज्यादा गुणवत्तापूर्ण...

डॉग की जगह पैंथर की क्षमता वाले कंडक्टर से मिलेगी ज्यादा गुणवत्तापूर्ण बिजली, एमडी ने लिया जायजा

बिजली उपभोक्ताओं को अब ज्यादा गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति की जाएगी, इसके लिए बिजली कंपनी डॉग के स्थान पर पैंथर की क्षमता वाले कंडस्टर लगा रही है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मंगलवार को इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर आरडीएसएस, एसएसटीडी के तहत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया।

पोलोग्राउंड के समीप औद्यौगिक क्षेत्र के 33 केवी के मालती फीडर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने तार (कंडक्टर) के मौजूदा डॉग सिस्टम से अपग्रेड कर नई क्षमता वाले पैंथर सिस्टम को बढ़ाने के कार्यों को देखा। इससे औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही रहवासी क्षेत्र, उज्जैन रोड के लोगों को पहले से ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिलेगी।

इंदौर शहर के ही संचार नगर में फीडरों के इंटर कनेक्शन कार्य के साथ ही भूरी टेकरी में जारी आरडीएसएस कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया और गुणवत्ता पालन, समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अमित तोमर ने देवास नाका क्षेत्र में आरडीएसएस के तहत 5 मेगावॉट के नए ग्रिड की साइड भी देखी। यहां एक माह में कार्य पूर्ण करने को कहा गया। प्रबंध निदेशक अमित तोमर के इस दौरे में मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया, कार्यपालन यंत्री राजेश दुबे आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर