Tuesday, October 15, 2024
Homeमध्यप्रदेशपावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन हुए सेवानिवृत्त

पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन हुए सेवानिवृत्त

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन संतोष कुमार शुक्ला 41 वर्षों की सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गए।

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, पूर्व प्रबंध संचालक आनंद प्रकाश भैरवे व कार्यपालक निदेशक बीएल नेवल ने सेवानिवृत्त संतोष कुमार शुक्ला को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त‍ि कार्यक्रम में पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी सहित सभी विद्युत कंपनियों के वरिष्ठ अभ‍ियंताओं व कार्मिक उपस्थि‍त थे।

पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने संतोष कुमार शुक्ला की सेवा व योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विद्युत उत्पादन और इससे संबद्ध कार्यों के निष्पादन में उत्कृष्टता, बेहतर कार्यकुशलता व कर्त्तव्यपरायणता का परिचय दिया। मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन का दायित्व निभाते हुए संतोष कुमार शुक्ला ने प्रशासनिक दक्षता के साथ कार्मिक प्रबंधन में उत्कृष्टता से कार्य किया।

सेवानिवृत्त हुए संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि उनको इस बात पर गर्व है कि वे प्रदेश के विकास में सहायक रहे पावर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत रहे। उन्होंने सीखने के साथ अनुभव व व्यक्त‍िगत उन्नति भी हासिल की। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन पावर जनरेटिंग कंपनी के संयुक्त सचिव अमन लुम्बा ने और आभार प्रदर्शन नव नियुक्त मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन दीपक कश्यप ने किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर