Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीमुख्य अभियंता ने नकारा एमडी का आदेश, एई के स्थानांतरण में खूब...

मुख्य अभियंता ने नकारा एमडी का आदेश, एई के स्थानांतरण में खूब चलाई मनमर्जी

मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मैदानी अधिकारी खुद को प्रबंधन से भी ऊपर समझते हैं, इसका एक और प्रत्यक्ष उदाहरण उस समय देखने को मिला जब पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक के अनुमोदन पर मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग द्वारा जारी सहायक अभियंताओं के स्थानांतरण आदेश को नकारते हुए मुख्य अभियंता ने अपनी मनमर्जी चलाई।

विद्युत सूत्रों के अनुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग ने 29 जुलाई को एक आदेश के अंतर्गत प्रबंध संचालक द्वारा अनुमोदित मैदानी सहायक अभियंताओं के स्थानांतरण की सूची जारी की थी।

मुख्यालय के आदेश के परिपालन में सागर रीजन के मुख्य अभियंता ने 2 अगस्त को सहायक अभियंताओं के स्थानांतरण की सूची जारी की, लेकिन तीसरे ही दिन 5 अगस्त को दो सहायक अभियंताओं के स्थानांतरण का आदेश निरस्त कर दिया। इसको लेकर बिजली विभाग के गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं और इसे एमडी साहब के आदेश की अवहेलना कहा जा रह है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर