Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीमुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र: इंदौर प्रशासन का अभिनव नवाचार

मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र: इंदौर प्रशासन का अभिनव नवाचार

वर्तमान में युवाओं के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिये अत्याधिक प्रतिस्पर्धा है। मंहगे कोचिंग संस्थानों में साधन सम्पन्न युवाओं को तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संसाधन मिल जाते हैं, वहीं साधारण परिस्थिति के प्रतिभाशाली युवाओं को उचित अध्ययन सामग्री, इन्टरनेट से लेटेस्ट रीडिंग मटेरियल की तलाश रहती है। अच्छे संसाधन देते हुये साधारण परिवारों के युवाओं को भी अपने केरियर की उडान को दिशा देने का अवसर मिले इस हेतु कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्थानीय होलकर महाविद्यालय में छात्रों के लिये आधुनिक लायब्रेरी सुविधा के रूप में मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र की सौगात उपलब्ध कराई जा रही है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन को उक्त सुविधा केन्द्र को विकसित करने का दायित्व सौंपा गया है। सीईओ सिद्धार्थ जैन द्वारा बताया गया कि उक्त आधुनिक लायब्रेरी सुविधा, मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र आकार ले चुका है एवं आगामी 14 सितम्बर को उक्त सुविधा केन्द्र का जनसामान्य के उपयोग के लिये लोकार्पण किया जाएगा।

सुविधा केन्द्र पर लक्झरी निजी लायब्रेरी के समान, सुविधाजनक बैठक हेतु फर्नीचर व्यवस्था की गई है। उक्त केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षा के इच्छुक युवाओं के लिये अच्छी स्पीड का इंटरनेट वाईफाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे युवाओं की ऑनलाईन रीडिंग कंटेन्ट तक पहुंच रहेगी। उक्त केन्द्र की सुविधाओं का दुरूपयोग न हो एवं पात्र युवा ही जुडें, इसलिये केन्द्र के उपयोग हेतु युवाओं से नाममात्र सदस्यता शुल्क 400 रुपये प्रतिमाह रखा गया है।

प्रवेश के समय कॉशन मनी 500 रुपये रहेगा जो वापसी योग्य होगा। केन्द्र पर दो पालियों में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक साथ 200-200 विद्यार्थी उक्त केन्द्र पर अध्ययन कर सकेंगे। केन्द्र की सदस्यता अवधि न्यूनतम एक माह एवं अधिकतम तीन माह के लिये रहेगी। संबंधित छात्र द्वारा सदस्यता को और अधिक अवधि के लिए विस्तारित  भी करवाया जा सकता है।

कालेज परिसर में स्थित इण्डियन कॉफी हाऊस द्वारा उक्त केन्द्र से जुडने वाले विद्यार्थीयो को केन्टिन का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउण्ट दिया जाएगा। केन्द्र पर स्वच्छ शीतल पेयजल हेतु आरओ फिल्टर युक्त वाटर कूलर सुविधा भी रहेगी। सीईओ सिद्धार्थ जैन द्वारा बताया गया कि उक्त केन्द्र पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के लिये अध्ययन सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम एवं प्रमुख समाचार पत्र, पत्रिकाऐं भी उपलब्ध रहेंगी ।

मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र से जुडने हेतु इच्छुक युवा केन्द्र के लाईब्रेरियन रोहित तिवारी (मो. 7024748124) से कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर