Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीकलेक्टर ने किया जबलपुर के यातायात थानों की सीमाओं का निर्धारण

कलेक्टर ने किया जबलपुर के यातायात थानों की सीमाओं का निर्धारण

जबलपुर के जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुये जबलपुर जिले के तीनों यातायात थानों की सीमाओं का निर्धारण किया है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा अधिसूचना के अनुसार यातायात थाना (मध्य) मालवीय चौक की सीमा में लार्डगंज, कोतवाली, मदनमहल, ओमती, गोहलपुर, विजय नगर, माढ़ोताल, मझौली, पाटन, मझगंवा एवं कटंगी थाना के सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

इसी प्रकार यातायात थाना (उत्तर) घमापुर की सीमा में घमापुर, सिविल लाइन, रांझी, खमरिया, आधारताल, हनुमानताल, बेलबाग, पनागर, कुंडम, सिहोरा, खितौला एवं गोसलपुर थाना के सभी क्षेत्रों को तथा यातायात थाना (दक्षिण) गढ़ा की सीमा में गढ़ा, गोरखपुर, ग्वारीघाट, तिलवारा, संजीवनी नगर, केंट, गोराबाजार, बरेला, बरगी, भेड़ाघाट, चरगंवा, शहपुरा एवं बेलखेड़ा थाना के सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा यातायात प्रबंधन योजना के अंतर्गत संचालित यातायात थाने के अतिरिक्त वर्ष 2016 में जबलपुर में दो नवीन यातायात थाने स्वीकृत किये गये और यातायात पुलिस बल को विभाजित कर तीनों यातायात थाने संचालित किये जा रहे हैं। पूर्व में इन तीनों यातायात थानों की सीमाओं का निर्धारण जनवरी 2019 में किया गया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर