भगवान श्री गुप्तेश्वर महादेव की पावन छत्रछाया में, कोल माइंस मैदान शक्ति नगर गुप्तेश्वर मे आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव बड़े भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष, कथा व्यास आचार्य योगेंद्र महाराज के सानिध्य में चल रहे, श्री रुद्राक्ष महोत्सव, भगवान शिव के महाभिषेक, सहस्त्रार्चन, हवन-पूजन भंडारा एवं नि:शुल्क रुद्राक्ष वितरण के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक आचार्य भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार पूजन अर्चन में प्रमुख रूप से में पाटन विधायक अजय विश्नोई, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व नगर निगम कमिश्नर वेद प्रकाश शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद राजकुमार पटेल पूर्व पार्षद पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी भूपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने धर्म लाभ लिया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं जनशक्ति मोहल्ला समिति के अध्यक्ष संजय राणा, विनय श्रीवास्तव, आशीष ठाकुर, मोहित कपिल, विशाल त्रिवेदी, उत्कर्ष रावत आदि ने इस धार्मिक आयोजन में मिले अभूतपूर्व सहयोग के लिए सभी भक्तों का धन्यवाद किया। आयोजन के मध्य में संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध गायक राजेश कपूर, ऋषि मिश्रा के एक के बाद एक शिव भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण शिव में हो गया, सभी भक्त हर हर महादेव के जयकारे के साथ झूमने लगे।
रुद्राक्ष का नि:शुल्क वितरण
रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने वाले शिव भक्तों को प्रसाद स्वरूप, पशुपतिनाथ काठमांडू से पूजित रुद्राक्ष का निशुल्क वितरण द्वारा किया गया।
प्रतिवर्ष हो रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन
पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्राक्ष महोत्सव की महिला मंडल की श्रीमती कमलेश्वरी श्रीवास्तव, श्रीमती ममता पटेल, श्रीमती सुशीला पाली, श्रीमती मीना पटेल, श्रीमती दीपिका पाली ने आयोजकगणों से मांग की, कि यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाना चाहिए, क्योंकि इस आयोजन के माध्यम पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया, भगवान के दर्शन पूजन से सभी भक्तों ने धर्म लाभ लिया सभी ने अपने घर परिवार के सुख समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा। अतः इस तरह का आयोजन समय-समय पर प्रतिवर्ष होते रहना चाहिए।